Advertisement
स्वयं सहायता समूहों को 7 % ब्याज पर ऋण
पटना : आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार के 11 जिले के स्वयं सहायता समूहों को तीन लाख रुपये तक का लोन महज सात फीसदी ब्याज की दर पर मिलेगा. देशभर के 150 जिलों के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को यह सुविधा दी गयी है, जिसमें बिहार के 11 जिले […]
पटना : आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार के 11 जिले के स्वयं सहायता समूहों को तीन लाख रुपये तक का लोन महज सात फीसदी ब्याज की दर पर मिलेगा.
देशभर के 150 जिलों के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को यह सुविधा दी गयी है, जिसमें बिहार के 11 जिले भी शामिल हैं. चयनित जिलों में अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, मुंगेर, नवादा, रोहतास, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी को रखा गया है. खास बात है कि समय पर ऋण लौटाने की स्थिति में स्वयं सहायता समूहों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी. मतलब उनको सिर्फ चार फीसदी ही ब्याज दर लगेगी. श्री वर्मा बुधवार को रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
15 महीने में खुलेंगी 1640 नयी बैंक शाखाएं : वर्मा ने बताया कि सरकार ने हर पांच हजार की आबादी वाले पर एक बैंक शाखा खोलने का निर्णय लिया है.
इसके तहत 1640 गांवों की पहचान की गयी है. 31 मार्च 2017 तक इनमें बैंक शाखाएं खोल ली जायेंगी. इसके बाद राज्य में बैंक शाखाओं की संख्या 6000 से बढ़कर 7640 हो जायेंगी. 13 प्रखंड मुख्यालय जहां अभी तक बैंक शाखाएं नहीं खुली हैं, उनको प्राथमिकता दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement