10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणी बेली रोड पर होगा पार्किंग स्लॉट

बिहार संग्रहालय. 11 मीटर चौड़ी बन रही सड़क, मार्च तक पूरा होगा काम, आनेवालों को नहीं होगी परेशानी पटना : बेली रोड में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहार संग्रहालय को देखने आनेवालों को पार्किंग की समस्या नहीं झेलनी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इसके लिए दक्षिणी बेली रोड को चौड़ा किया जा […]

बिहार संग्रहालय. 11 मीटर चौड़ी बन रही सड़क, मार्च तक पूरा होगा काम, आनेवालों को नहीं होगी परेशानी
पटना : बेली रोड में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहार संग्रहालय को देखने आनेवालों को पार्किंग की समस्या नहीं झेलनी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इसके लिए दक्षिणी बेली रोड को चौड़ा किया जा रहा है. यहां संग्रहालय आने-जाने वाले लोगों के लिए पार्किंग स्लॉट बनाया जायेगा.
यहां गाड़ी लेकर आनेवाले को दक्षिणी बेली रोड से प्रवेश मिलेगा. संग्रहालय देखने के लिए लोग मुख्य बेली रोड से टिकट लेकर प्रवेश करेंगे. वहां लोग पैदल ही जा पायेंगे. पार्किंग के विस्तार के लिए सड़क चौड़ी किये जाने का काम मार्च तक पूरा हो जायेगा. यह संग्रहालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और अभी इसका काम अंतिम चरण में है.
कई भवनों की बाउंड्री टूटी
बिहार संग्रहालय परिसर के पिछले हिस्से में बन रही पार्किंग के लिए दक्षिण बेली रोड को 11 मीटर चौड़ा किया जा रहा है. इसके लिए कई सरकारी भवनों की बाहरी बाउंड्री तोड़ी गयी है, जबकि कुछ की अभी तोड़ी जा रही है.
इसमें पूर्व मंत्री रेणु देवी व नरेंद्र नारायण यादव के सरकारी आवास की बाहरी बाउंड्री भी शामिल है. इसके अलावा राज्य महिला आयोग कार्यालय का प्रवेश द्वार भी टूटेगा. भवन निर्माण विभाग ने इसकी अनुमति दे दी है. काम पथ निर्माण विभाग को करना है. विभाग द्वारा इन आवासों के अंदर पहले नयी बाउंड्री तैयार की गयी. इसके बाद बाहरी बाउंड्री को तोड़ा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें