पटना : ठंड और बर्फीली हवाओं से परेशान बिहार के निवासियों को गुरुवार रात से राहत मिलेगी. तापमान गुरुवार रात सामान्य स्तर पर पहुंच जायेगा और इसके बाद इसमें धीरे-धीरे इजाफा होगा. सुबह में कोहरे के कारण धूप निकले में थोड़ी देर होगी. लेकिन, धूप आने के बाद असमान बिल्कुल साफ हो जायेगा. शाम को हल्की ठंड महसूस होगी. बुधवार तक रात के तापमान में गिरावट होगी और यह सामान्य से एक-दो डिग्री तक कम रहेगा.
मौसम के बदले मिजाज से न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है और 6.9 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि, यह अब भी सामान्य से दो डिग्री कम है. ऐसे में लोगों को शाम से ही हल्की ठंड महसूस होने लगेगी. रात में कोहरा भी बढ़ेगा. कोहरे के कारण सोमवार को भी धूप को धरती तक पहुंचने में देर लगी. लेकिन, धूप पूरी तरह खिलने के बाद अधिकतम तापमान बढ़ा.