17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना डीएम व एसएसपी सम्मानित

नयी दिल्ली में राष्ट्रपति डाॅ प्रणब मुखर्जी ने किया सम्मानित पटना : पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल के महिला सशक्तीकरण मॉडल को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है. नक्सल प्रभावित गया जिले में डीएम रहते हिंसा रहित शांतिपूर्ण चुनाव कराने व बूथों पर महिला कर्मियों की तैनाती के प्रयोग के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से […]

नयी दिल्ली में राष्ट्रपति डाॅ प्रणब मुखर्जी ने किया सम्मानित
पटना : पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल के महिला सशक्तीकरण मॉडल को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है. नक्सल प्रभावित गया जिले में डीएम रहते हिंसा रहित शांतिपूर्ण चुनाव कराने व बूथों पर महिला कर्मियों की तैनाती के प्रयोग के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग की
तरफ से राष्ट्रपति डाॅ प्रणब मुखर्जी ने संजय कुमार अग्रवाल काे यहसम्मान दिया.
बीते विधानसभा चुनाव में अग्रवाल ने गया डीएम रहते पहली बार ऑल वीमेन पोलिंग स्टेशन की इनोवेटिव पहल की थी. इन मतदान केंद्रों पर सभी पदों पर महिलाएं ही थीं. पीठासीन पदाधिकारी औरमतदान पदाधिकारी से लेकर माइक्रो ऑब्जर्वर, वेबकास्टिंग, दंडाधिकारी व पुलिस कर्मी से लेकर पोलिंग एजेंट के रूप में भी महिलाओं को ही जिम्मेवारी दी गयी थी. इस पहल को राज्य व देश में सराहा गया. गया जिला जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेड टेरर रहता था, वहां पिंक बूथ ने त्योहारनुमा माहौल बना दिया. इससे पहले नालंदा डीएम रहते अग्रवाल को प्रधानमंत्री पुरस्कार मिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें