10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट पर पिस्टल देख सहम गयी थी सृष्टि

पटना : पहली बार सृष्टि ने जब पटना एयरपोर्ट पर रजनीश को देखा था, तो उसके होश उड़ गये थे. 23 जनवरी को रजनीश उसे रिसीव करने पहुंचा था. उसके कमर में पिस्टल थी. वह सहम गयी और अपने पिता सुशील जैन को फोन करके बताया कि लड़का ठीक नहीं लग रहा है, पिस्टल लेकर […]

पटना : पहली बार सृष्टि ने जब पटना एयरपोर्ट पर रजनीश को देखा था, तो उसके होश उड़ गये थे. 23 जनवरी को रजनीश उसे रिसीव करने पहुंचा था. उसके कमर में पिस्टल थी. वह सहम गयी और अपने पिता सुशील जैन को फोन करके बताया कि लड़का ठीक नहीं लग रहा है, पिस्टल लेकर आया है.
यहीं से सृष्टि का नजरिया रजनीश के प्रति नकारात्मक हाे गया. फिर भी दोनों चौबीस घंटे तक एक ही होटल में ठहरे रहे. होटल में भी रजनीश का व्यवहार सृष्टि को पसंद नहीं आया. उसने दो बार अपने पिता को फोन किया और कहा कि वह इस लड़के से शादी नहीं करना चाहती है. पिता ने लौट आने की सलाह दी. जब यह बात सोमवार की सुबह रजनीश को पता चली तो वह भड़क गया. उसने सृष्टि के चरित्र पर सवाल उठाया और तीखी बहस के बाद रास्ते में ही उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.
रजनीश ने वेबसाइट पर बुलेट की एजेंसी होने की कही थी बात : रजनीश ने शादी डॉट कॉम पर जो जानकारी दी थी, उसमें बताया था कि पटना में उसकी बुलेट बाइक की एजेंसी है. सृष्टि और उसके घरवालों को लगा कि लड़का पढ़ा-लिखा और व्यवसायी है. इस पर रिश्ते के लिए बातचीत शुरू हुई थी. लेकिन सृष्टि के पटना पहुंचने के बाद जिस तरह से रजनीश उसके सामने अाया, उससे बात बनने के बजाय बिगड़ गयी.
शादी से इनकार करने की बात को रजनीश ने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया और घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसंधान में यह बात साफ नहीं हो पायी है कि रजनीश के पास एजेंसी है या नहीं. इतना पता चला है कि उसके पिता राजेश्वर कुमार सिंह की मृत्यु हो चुकी है. तभी से रजनीश अपना गांव छोड़ कर पटना आ गया है और यहीं पर रहता है. राहुल उसका चचेरा भाई है और उसके पिता पटना सेंट्रल स्कूल में शिक्षक हैं. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
दारोगा के सामने हत्या : रजनीश जब ऑटो का पीछा कर रहा था, तो पटना के एक थाने में तैनात दारोगा भी अपनी बाइक से सादे वर्दी में पीछे-पीछे कहीं जा रहे थे. सृष्टि को जब गोली मारी गयी, तो दारोगा जी ने अपनी बाइक वहीं रोक दी. इसके बाद वह हमलावरों के बाइक का नंबर नोट करने लगे.
हालांकि वह तत्परता दिखाते तो घटनास्थल पर ही हमलावर पकड़े जाते. फिर भी उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को बाइक का नंबर मुहैया कराया और इससे संबंधित जानकारी दी. उसके आधार पर पुलिस की छानबीन जारी है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि रजनीश दो साल पहले इंदौर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था और तब से वह लड़की के संपर्क में था. पुलिस इस बिंदु पर छानबीन कर रही है.
पीछे थाना, आगे चेकिंग, बीच में कर दिया मर्डर
जक्कनुपर थाना और होटल मणि इंटरनेशनल आमने-सामने है. इसी होटल से सृष्टि रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकली थी. यहीं से उसका पीछा किया गया और मेन सड़क पर उसे गोली मार दी गयी. घटनास्थल की बात करें तो पीछे थाना है और आगे मीठापुर पुल के करबिगहिया छोर पर पुलिस फोर्स वाहन चेकिंग कर रही थी. मतलब कि घटनास्थल से 200 मीटर पीछे थाना और आगे 400 मीटर दूरी पर पुलिस फोर्स की चेकिंग. बावजूद बीच सड़क पर मर्डर किया गया और हमलावर मीठापुर की तरफ भाग निकले और पुलिस ढूंढ़ती रह गयी.
हाथ पर लिखा था- आइ लव वन, दैट इज यू
सृष्टि के दोनों हाथ की कलाइयों पर टैटू बने हुए थे. उसने एक हाथ पर मां लिखवाया था, जबकि दूसरे हाथ पर आइ लव वन, दैट इज यू लिखा हुआ था. उसके बैग से पांच हजार रुपये मिले हैं. इसके अलावा एक नया मोबाइल फोन मिला है, जो अभी चालू नहीं हुआ है. वहीं दूसरा सृष्टि का मोबाइल फोन मिला है, जो हत्या के समय उसके हाथ में पड़ा था.
दो बेटियों में बड़ी थी सृष्टि
सृष्टि के पिता सुशील जैन मूलत: राजस्थान के उदयपुर के रहनेवाले हैं. वह इंदौर में एक प्राइवेट कंपनी में फील्ड मैनेजर हैं. उनका कोई बेटा नहीं हैं. दो बेटियों में सृष्टि बड़ी थी. छोटी बेटी बारहवीं में पढ़ती है.
सृष्टि की शादी के लिए पिछले कई महीनों से प्रयास चल रहा था. जब सृष्टि ने अपनी प्रोफाइल शादी डॉट कॉम पर डाली, तो अपने पिता को इसकी जानकारी दी थी. रजनीश के बारे में भी बताया, लेकिन घरवालों को क्या पता था कि सृष्टि की डोली नहीं, बल्कि अर्थी उठनेवाली है.
राहगीरों ने ऑटो को ठेल कर पहुंचाया थाने
सृष्टि की हत्या के बाद ऑटोचालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. गाड़ी स्टार्ट थी और सीट पर खून पसरा हुआ था. इसके बाद राहगीरों ने ऑटो को बंद किया और उसको ंठेलते हुए. थाने तक ले गये.
वहां से सृष्टि को बगल में ही मौजूद श्री राज ट्रस्ट अस्पताल में ले जाया गया, जहां मौत की पुष्टि की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. उसके घरवालों के आने का इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद है कि मंगलवार को सब लोग पटना पहुंच जायेंगे, इसके बाद पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें