Advertisement
ट्रक के धक्के से दो बाइक सवार जख्मी
बिहटा : सोमवार को थाना क्षेत्र के बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर सिकंदरपुर के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जख्मी दोनों साला व बहनोई थे, जिन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल बिहटा में भरती कराया गया. चिकत्सिक ने इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर बता कर पटना रेफर कर दिया. गांव वाले आक्रोशित हो […]
बिहटा : सोमवार को थाना क्षेत्र के बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर सिकंदरपुर के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जख्मी दोनों साला व बहनोई थे, जिन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल बिहटा में भरती कराया गया.
चिकत्सिक ने इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर बता कर पटना रेफर कर दिया. गांव वाले आक्रोशित हो गये और पटना-आरा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे. पुलिस को भी लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. लेकिन, बिहटा सीओ रघुबीर प्रसाद व बिहटा थानाप्रभारी ने उन्हें समझा कर शांत कराया. थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि यमुनापुर निवासी काशी ठाकुर का पुत्र विकास ठाकुर उर्फ सप्पू व उसका बहनोई आरा गीधा निवासी नितेश ठाकुर बाइक से बिहटा से आ रहे थे. उनकी बाइक में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आगे की कारवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement