मेन लाइन में इंजन फेल होने से डाउन में आ रही सभी ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयीं. वहीं, गार्ड ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी. इसके बाद संपूर्ण क्रांति का इंजन काट सीमांचल में फिट किया गया. फिर सीमांचल एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पहुंची. वहीं, ट्रैक खाली होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.
डेढ़ घंटे चौसा में खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस सीमांचल एक्सप्रेस के इंजन फेल होने से सबसे अधिक परेशानी राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों को उठानी पड़ी. नदावां हॉल्ट पर जैसे ही इंजन फेल हुअा उसके पीछे आ रही राजधानी एक्सप्रेस को चौसा स्टेशन पर रोक दिया गया. वहां करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन रुकी रही. जबकि, संपूर्ण क्रांति, श्रमजीवी, महानंदा और संघमित्रा एक्सप्रेस मुगलसराय से बक्सर स्टेशन के बीच खड़ी रही. वहीं, सीमांचल एक्सप्रेस करीब सवा घंटे तक बक्सर स्टेशन पर खड़ी रही. दानापुर से इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंची, तो इंजन दुरुस्त हुआ. इसके बाद ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई.