Advertisement
मार्च से अस्पतालों में नहीं होगी दवा की कमी
पटना : अस्पतालों में दवा की कमी की समस्या जल्द दूर होगी. सब कुछ ठीक रहा तो मार्च महीने में सूबे के सभी सरकारी अस्पतालों में 21 प्रकार की दवायें मिलने लगेगी. स्वास्थ्य विभाग ने दवा खरीद के लिए टेंडर व फाइनेंसियल कमेटी के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. सप्लाई ऑर्डर निकालने […]
पटना : अस्पतालों में दवा की कमी की समस्या जल्द दूर होगी. सब कुछ ठीक रहा तो मार्च महीने में सूबे के सभी सरकारी अस्पतालों में 21 प्रकार की दवायें मिलने लगेगी. स्वास्थ्य विभाग ने दवा खरीद के लिए टेंडर व फाइनेंसियल कमेटी के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. सप्लाई ऑर्डर निकालने के बाद सभी सरकारी अस्पतालों के अनुबंधित मेडिकल स्टोर में दवा भेज दी जायेगी.
मंत्री के आदेश पर कार्रवाई
सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने फटकार लगायी थी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया था कि जल्द से जल्द खरीदारी कर दनाएं अस्पतालों में भेजी जाये. मंत्री के आदेश के बाद बीएमएसीआइएस व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो दवा भंडार के निरीक्षण के कुछ दिन बाद ही सप्लाई ऑर्डर निकाल दिया जायेगा.
इन दवाओं की है कमी
पैरासिटामोल, सेट्रिजिन, सीपीएम, कैफाड्रॉक्सीएल, मल्टी विटामिन टेबलेट, ऑट्राजोलेट, एंटी रेबिज, सीरप दवायें शामिल हैं. इन्हें मजबूरीवस मरीजों को बाहर खरीदना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement