14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों को लौटाया

गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में बाधा, जमीन मालिकों का प्रदर्शन पटना सिटी : गंगा पथ एक्सप्रेस वे निर्माण में पहले भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा की राशि दे, इसके बाद जमीन पर निर्माण कार्य करे. दो टूक में शुक्रवार को यह बात मालसलामी में रिकाबगंज जफराबाद घाट के पास जुटे ग्रामीणों ने वैशाली से आये […]

गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में बाधा, जमीन मालिकों का प्रदर्शन
पटना सिटी : गंगा पथ एक्सप्रेस वे निर्माण में पहले भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा की राशि दे, इसके बाद जमीन पर निर्माण कार्य करे. दो टूक में शुक्रवार को यह बात मालसलामी में रिकाबगंज जफराबाद घाट के पास जुटे ग्रामीणों ने वैशाली से आये अधिकारियों को कह कर लौटाया़ दरअसल वैशाली जिला के उपसमाहर्ता, एसडीओ, डीएसपी व थानाध्यक्ष राघोपुर के साथ अन्य अधिकारियों की टोली मालसलामी और दीदारगंज थाना की पुलिस बल के साथ पहुंची थी.
ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए आये अधिकारियों को 200 ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक गंगा पथ वे का निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने देंगे. मुआवजा की मांग पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिये जाने की स्थिति में कहा कि पटना उच्च न्यायालय की शरण लेंगे. दअरसल जमीन मालिकों ने भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन छेड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें