Advertisement
सुनवाई के पहले आयुक्त की नींद टूटी, लिपिक निलंबित
एसकेएम में कर्पूरी ठाकुर जयंती की जंग पटना : 24 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल आवंटन के मामले में एसकेएम स्मारक विकास समिति के प्रभारी पदाधिकारी सह क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण मिश्रा व निम्नवर्गीय लिपिक रविभूषण प्रसाद पर गाज गिरी है. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने लापरवाही बरतने पर लिपिक रविभूषण को निलंबित कर […]
एसकेएम में कर्पूरी ठाकुर जयंती की जंग
पटना : 24 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल आवंटन के मामले में एसकेएम स्मारक विकास समिति के प्रभारी पदाधिकारी सह क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण मिश्रा व निम्नवर्गीय लिपिक रविभूषण प्रसाद पर गाज गिरी है.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने लापरवाही बरतने पर लिपिक रविभूषण को निलंबित कर दिया है, जबकि, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी का वेतन रोक दिया है. अायुक्त ने बताया कि इस मामले में एसकेएम स्मारक विकास समिति के प्रभारी पदाधिकारी से प्रतेवेदन की मांग की गयी थी. इस प्रतिवेदन में बताया गया है कि 26 फरवरी 2015 को जदयू ने आवंटन के लिए आवेदन जमा किया. हालांकि, बैंक ड्राफ्ट 1.12.15 का का बना हुआ है, लेकिन निम्न वर्गीय लिपिक रवि भूषण प्रसाद ने जयदू के फॉर्म पर ड्राफ्ट की तिथि 1.11.15 अंकित कर दी. इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
प्रभारी पदाधिकारी को संवेदनशील मामले में पत्र भेजने के पहले तिथि की जांच खूद नहीं करने के आरोप में स्पष्टीकरण की मांग किया है. प्रमंडल आयुक्त ने कहा कि इस त्रुटि के कारण आरक्षण की तिथि में कोई प्रभाव नहीं होगा. इसका कारण है कि हॉल का आरक्षण बैंक ड्राफ्ट के आधार पर नहीं किया गया था, बल्कि आवेदन की तिथि के आधार पर किया गया था. भाजपा को भेजे गये पत्र में तथ्यात्मक गलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement