Advertisement
बिना लाइसेंस नेपाल भेजी जाती थी दवा
पटना : कैंसर, डायबिटीज और हार्ट जैसी बीमारियों की दवा बगैर लाइसेंस नेपाल तक बेची जा रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब औषधी विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर की पांच दवा दुकानों में छापेमारी की. जीरो माइल के माइक्रो लैब दवा गोदाम को खंगाला गया. यहां पटना से नेपाल तक […]
पटना : कैंसर, डायबिटीज और हार्ट जैसी बीमारियों की दवा बगैर लाइसेंस नेपाल तक बेची जा रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब औषधी विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर की पांच दवा दुकानों में छापेमारी की.
जीरो माइल के माइक्रो लैब दवा गोदाम को खंगाला गया. यहां पटना से नेपाल तक दवा बेचने का काला कारोबार किया जा रहा था वह भी बगैर लाइसेंस के. दवा दुकानदार ने स्वीकार किया कि अब तक वह 25 करोड़ की दवा बिना लाइसेंस के नेपाल भेज चुका है. वहीं, छापेमारी के दौरान यहां 14 लाख की दवाएं जब्त की गयीं. इसके अलावा यहां दवाओं के असली रैपर को चेंज कर नकली रैपर लगाये जा रहे थे.
औषधि विभाग ने दो लाख रुपये के रैपर पकड़े हैं. विभाग ने तारा मंडल के सामने नूपूर दवा दुकान पर दबिश डाली. यहां कई दवाओं की रेट में अंतर पाया गया. इसके बाद विभाग की टीम जीएम रोड स्थित मुकेश मेडिकल और साइ ट्रामा सेंटर पहुंची. यहां भी दर्जनों दवाएं जब्त की गयीं. यहां दवाओं के तय रेट से अधिक दाम वसूले जा रहे थे. जय माता दी दवा दुकान पर दोगुनी रेट पर दवाएं बेची जा रही थीं. छापेमारी टीम में सच्चितानंद विक्रांत, विकास शिरोमणी, अशोक यादव आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement