Advertisement
कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल का निर्माण एक फरवरी से
लालू-तेजस्वी ने नीतीश से मिल कर दिया न्योता पटना : सात फरवरी को एक्जीबिशन रोड पर बने फ्लाइओवर को आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इसके पहले एक फरवरी को गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बननेवाली सिक्स लेन पुल के निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार की […]
लालू-तेजस्वी ने नीतीश से मिल कर दिया न्योता
पटना : सात फरवरी को एक्जीबिशन रोड पर बने फ्लाइओवर को आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इसके पहले एक फरवरी को गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बननेवाली सिक्स लेन पुल के निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार की देर शाम अपने पिता व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री को पुल के निर्माण का कार्यारंभ और फ्लाइओवर के उद्घाटन का न्योता दिया.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री दोनों ही कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे. एशियन डेवलपमेंट बैंक से स्वीकृति मिलने के बाद कच्ची दरगाह -बिदुपुर पुल का निर्माण शुरू होगा. इसका निर्माण कार्य दक्षिण कोरिया की कंपनी देवू और भारत की कंपनी एल एंड टी संयुक्त रूप से करायेंगी.
वहीं एक्जीबिशन रोड फ्लाइओवर का काम पूरा हो गया है. अब बस इसके उद्घाटन की औपचारिकता बाकी है.सात सर्कुलर रोड पहुंचे लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उन्हें पुल व फ्लाइओवर के बारे में विस्तृत जानकारी दी व न्योता दिया. जानकारों के अनुसार कच्ची दरगाह – बिदुपुर पुल के निर्माण के कार्यारंभ का कार्यक्रम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में रखा गया है. इस मौके पर लालू प्रसाद के भी रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement