Advertisement
मार्च से होगा किडनी ट्रांसप्लांट
आइजीआइएमएस. विभाग ने एमसीआइ व दिल्ली एम्स को भेजा पत्र पटना : बिहार के किडनी मरीजों के लिए अच्छी खबर है. यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मार्च सेकिडनी ट्रांसप्लांट की सुविध शुरू हो जायेगी. इसको लेकर आइजीआइएमएस में बुधवार को बैठक हुई. स्वास्थ्य विभाग के सचिव […]
आइजीआइएमएस. विभाग ने एमसीआइ व दिल्ली एम्स को भेजा पत्र
पटना : बिहार के किडनी मरीजों के लिए अच्छी खबर है. यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मार्च सेकिडनी ट्रांसप्लांट की सुविध शुरू हो जायेगी. इसको लेकर आइजीआइएमएस में बुधवार को बैठक हुई. स्वास्थ्य विभाग के सचिव आरके महाजन के नेतृत्व में हुई इस बैठक में बताया गया कि आइजीआइएमएस की ओर से गठित टीम ने इंफ्रास्ट्रेकचर तैयार होने की जानकारी विभाग को भेजी थी. इसके बाद एमसीआइ और एम्स दिल्ली को निरीक्षण करने के लिए आवेदन भेजा गया है.
एम्स दिल्ली के एचओडी करेंगे निरीक्षण
आइजीआइएमएस शासकीय निकाय के सदस्य डॉ सुनील सिंह ने बताया कि फरवरी में एम्स दिल्ली की टीम पटना आयेगी. उन्होंने बताया कि एम्स दिल्ली की सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ वी सीनू आइजीआइएमएस की किडनी ट्रांसप्लांट का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद अधिकारी स्वीकृति मिलने पर मार्च से किडनी ट्रांसप्लांट शुरू होगा.
इस आधार पर मिलेगी मान्यता
किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर एमसीआइ आइजीआइएमएस को फटकार लगा चुकी है. इस फटकार के बाद अस्पताल प्रशासन ने कई सुधार कार्य किये. एमसीआइ की मान्यता के अनुसार यहां किडनी यूनिट के लिए चार दर्जन से ज्यादा आधुनिक उपकरण, जिसमें 20 वेंटीलेटर, इसीजी, इको और मॉनिटर आदि सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मरीजों के ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा जांचने के लिए एबीजी (ऑर्टियर ब्लड गैस एनालिसिस) मशीन और सोनेग्राफी मशीन भी लगायी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मरीजों को मार्च से मिलने लगेगी. इसकी अस्पताल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लेटर भी एमसीआइ व एम्स को भेज दिया गया है. इसी आधार पर दिल्ली एम्स की टीम पटना आयेगी.
डॉ एनआर विश्वास, डायरेक्टर, आइजीआइएमएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement