21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास-मनेर में पुलिस की छापेमारी, नहीं मिला करमू

पटना : स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की हत्या में शामिल करमू और उसके आका दुर्गेश शर्मा की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है. करमू की गिरफ्तारी के लिए बाइपास और मनेर इलाके में छापेमारी की गयी. यहां रहनेवाले उसके रिश्तेदारों से पूछताछ भी हुई है, लेकिन कुछ खास पता नहीं चला है. मुश्किल यह है कि […]

पटना : स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की हत्या में शामिल करमू और उसके आका दुर्गेश शर्मा की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है. करमू की गिरफ्तारी के लिए बाइपास और मनेर इलाके में छापेमारी की गयी. यहां रहनेवाले उसके रिश्तेदारों से पूछताछ भी हुई है, लेकिन कुछ खास पता नहीं चला है. मुश्किल यह है कि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. इसलिए, पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है. वहीं, दुर्गेश शर्मा की तलाश यूपी के वाराणसी और कोलकाता में चल रही है.
पुलिस की दो टीम इस पार काम कर रही है, पर अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. पुलिस करमू की गिरफ्तारी कर रविकांत हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी हुई है. लेकिन, उसके बारे में पुलिस को ठोस जानकारी नहीं मिल पा रही है. दबिश के दौरान उसके रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि वह कहां है. इतना जरूर है कि वह हमेशा शराब के नशे में रहता है.वह मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करता है. इसी वजह से उसका कोई क्लू नहीं मिल पा रहा है. पर, उसके संभावित ठिकानाें पर पुलिस की नजर है. साथ ही इंट्री जोन में चौकसी बढ़ा दी गयी है. दुर्गेश की फोटो हर जगह भेजवायी गयी है. पुलिस दुर्गेश के अलावा वैसे अपराधियों पर भी लगाम लगाने में जुटी है, जो अपराध कर नेपाल में शरण लेते हैं.
क्या है मामला
शनिवार को राजापुर पुल के समीप स्वर्ण व्यवसायी रविकांत गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जिस तरह से दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दिया गया, उससे पुलिस बैकफुट पर आ गयी है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को पकड़ा है, पर गैंग का सरगना दुर्गेश शर्मा और गोली चलानेवाला करमू फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें