पटना सिटी की खबरें तीन रेकार्ड व रजिस्ट्रेशन सेंटर का बनेगा भवनजमीन नापी को पहुंचे अधिकारी की टीम पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मरीजों के मेडिकल रेकार्ड रखने के लिए रेकार्ड सेंटर व रजिस्ट्रेशन सेंटर का नया भवन बनेगा. अस्पताल में भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करने मंगलवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमसीएल) के अधिकारियों व अभियंता की टोली पहुंची थी. टीम में शामिल अधिकारियों ने अस्पताल के मुख्य द्वार के बांए में खाली जमीन की नापी भवन निर्माण के लिए की. अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि एक ही भवन में दोनों केंद्र संचालित होंगे. भवन निर्माण कार्य एक साल के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद सेंटर इसी में संचालित होगा.नये भवन के निर्माण कार्य तेजी से कराया जायेगा. निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता अर्जुन कुमार मिश्र के नेतृत्व में सहायक व कनीय अभियंता आये थे. अस्पताल प्रबंधक धर्मेंद्र के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया. सीटी स्कैन चालू करने को लेकर मंथनपटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिले, इसके लिए पीपी मोड पर चलाने की योजना बनायी जा रही है. अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार की मानें , तो इसके लिए बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड के जीएम अनिल कुमार, पीएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक लखींद्र प्रसाद व रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जेएन सिंह के साथ बैठक हुई थी, जिसमें यह सहमति बनी है. अब विभाग को फैसला लेना होगा. इसके लिए कार्य किया जा रहा है.प्रमुख खबरों की सूची -सूफी सर्किट के तहत विकसित होगे खानकाह -कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस -गेसिंग कूपन में दो पकड़ाये -शादी का झांसा दे कर रहा शोषण -शादी की नीयत से नाबालिग अगवा -रेकार्ड व रजिस्ट्रेशन सेंटर का बनेगा भवन-पटरी में आयी दरार, परिचालन प्रभावित -रिमझिम फूहार से बढ़ी ठंड की ठिठुरन -कर्मियों ने लिया धरना का निर्णय -कपड़ा व्यापारियों ने जताया एतराज -ऊर्जा चोरी में जुर्माना -ट्रक के धक्का से खंभा क्षतिग्रस्त, पांच घंटे बिजली बाधित -सीटी स्कैन चालू करने को ले मंथन
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें तीन
पटना सिटी की खबरें तीन रेकार्ड व रजिस्ट्रेशन सेंटर का बनेगा भवनजमीन नापी को पहुंचे अधिकारी की टीम पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में मरीजों के मेडिकल रेकार्ड रखने के लिए रेकार्ड सेंटर व रजिस्ट्रेशन सेंटर का नया भवन बनेगा. अस्पताल में भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करने मंगलवार को बिहार मेडिकल सर्विसेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement