10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक सूफी सर्किट के तहत विकसित होंगे खानकाह गायब पवित्र कदम-ए-रसूल बरामदगी का निर्देश, गठित होगी कमेटी सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का निरीक्षण प्रतिनिधि, पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया स्थित खानकाह से गायब प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल की बरामदगी प्रशासन करे़ ऐतिहासिक खानकाह को सूफी सर्किट से जोड़ा […]

पटना सिटी की खबरें एक सूफी सर्किट के तहत विकसित होंगे खानकाह गायब पवित्र कदम-ए-रसूल बरामदगी का निर्देश, गठित होगी कमेटी सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का निरीक्षण प्रतिनिधि, पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया स्थित खानकाह से गायब प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल की बरामदगी प्रशासन करे़ ऐतिहासिक खानकाह को सूफी सर्किट से जोड़ा जायेगा़ इसके लिए योजना बना सरकार को भेजी जायेगी. साथ ही खानकाह के कार्य संचालन के लिए कमेटी का गठन होगा. यह बात मंगलवार को बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इशादुल्ला ने कही. चेयरमैन मंगलवार को खानकाह से गायब प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल के मामले में जानकारी लेने खानकाह पहुंचे थे. चेयरमैन के साथ विधायक मो सरफुद्दीन, जिला वक्फ बोर्ड के सचिव मो अजीम,जदयू महासचिव सैयद आसिफ कमाल व खानकाह फैयाजिया के प्रवक्ता रिजवी हुसैन साथ थे. निरीक्षण के क्रम में वहां की स्थिति को देखा. साथ ही ऐतिहासिक खानकाह को समृद्ध बनाने व खानकाह की सुरक्षा बढ़ाने की बात जायरीनों से कही. निरीक्षण के दरम्यान चेयरमैन ने थानाध्यक्ष को भी अनुसंधान कर गायब कदम-ए-रसूल को वापस लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद चेरयमैन सिमली स्थित खानकाह फैयाजिया पहुंचे और वहां भी गद्दीनशीं सैयद शाह मुन्नवर हुसैन फिदाई से मिल कर ऐतिहासिक खानकाह व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. खानकाह फैयाजिया के सैयद शाह फैयाज हुसैन फैयाजी शामिल थे. खानकाह में फैज अहमद कादरी, सैयद रिजवी हुसैन, मो शकील, मो. शाकिर, आबिद कमाल, सैयद मुसरफ हुसैन व सैयद शेराजी समेत काफी संख्या में जायरीन शामिल थे. क्या है वाकया मालसलामी थाना के पीर दमरिया में स्थित 400 से भी अधिक वर्ष पुरानी हजरत सैयद शाह जैनुल अबादीन उर्फ पीरदमरिया शाह के खानकाह में लगभग 1400 वर्ष प्राचीन कदम-ए-रसूल यहां 400 साल से आयी थी. पत्थर पर अंकित मोहम्मद साहिब के कदम-ए-रसूल (पदचिह्न) गायब होने का मामला छह जनवरी को प्रकाश में आया. जब सालाना उर्स पर शाम की नमाज के बाद जायरीनों को पत्थर पर अंकित कदम-ए-रसूल की जियारत करानी थी. इसके लिए जब अलमारी में रखे बॉक्स खोला गया, तो उसमें से पत्थर पर अंकित मोहम्मद साहिब के कदम-ए-रसूल (पदचिह्न) गायब मिला. खानकाह वक्फ बोर्ड के अधीन चलता था. इसके लिए एक केयरटेकर था, जो इसकी देखभाल करता है. इस संबंध में प्राथमिकी मालसलामी थाना में दर्ज करायी गयी थी. कर्मियों ने लिया धरना का निर्णय पटना सिटी. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शाखा फाइलेरिया नियंत्रण ईकाई की बैठक मंगलवार को महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें लंबित मांगों की पूर्ति के लिए दो फरवरी को स्वास्थ्य भवन सुल्तानगंज में अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा सह फाइलेरिया पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन व तीन से पांच फरवरी के बीच कार्य अवधि में धरना का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन शाखा मंत्री मो आशिक ने किया. बैठक में रंजन कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिन्हा, सुनील कुमार,चंद्रमणि कुमार, शौकत अली, आनंद झा, नीलम देवी, कृष्णा प्रसाद आदि मौजूद थे. संवैधानिक दिवस मनाया पटना सिटी. पेंशनर्स एसोसिएशन अनुमंडल शाखा की ओर से मंगलवार को बजरंगपुरी में संवैधानिक दिवस बीके विद्यार्थी की अध्यक्षता व आमोद कुमार के संचालन में मनाया गया. इसमें कहा गया कि एसोसिएशन को आज ही के दिन रजिस्ट्रेशन मिला था. बैठक में आवश्यक वस्तुओं पर वैट बढ़ाने व कुम्हरार शनिचरा रोड की जर्जर स्थिति पर चिंता जतायी गयी. कार्यक्रम में बासुदेव प्रसाद, सुग्रीव सिंह, रवींद्र पांडे, गौतम ठाकुर, राधेकृष्ण वाजपेयी, भगवान प्रसाद, जयप्रभा, माधव सिंह, चंद्रिका पांडे, सुरेश सिन्हा आदि उपस्थित थे. कपड़ा व्यापारियों ने जताया एतराज पटना सिटी. मंगलवार को कपड़ा व्यापारियों की बैठक पटना सिटी वस्त्र व्यवसायी संघ के बैनर तले हुई. बैठक में कपड़े पर वाणिज्य कर लगाने पर एतराज जताया गया. बैठक में शामिल व्यापारियों का कहना था कि कपड़ा की बड़ी मंडियों मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, पाली व बालोतरा समेत अन्य जगहों पर कपड़े पर वाणिज्य कर प्राबवधान नहीं है. बिहार में टैक्स लागू होने से उद्योग पर असर पड़ेगा, ऐसे में सरकार इस मामले में विचार करे. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रमण केडिया ने की. संचालन महासचिव अनंत अरोड़ा ने किया. बैठक में उपाध्यक्ष निशांत सर्राफ, एमएस नामधारी, गुरमीत सिंह, विजय अग्रवाल, अर्जुन वर्णवाल, सुमन पोद्दार, विकास चुड़ीबाल, कुलजीत सिंह, पवन जगनानी, दीपक भदानी, रितेश कमलिया, विनोद वर्णवाल, राजकुमार वर्णवाल, शंकर गंभीर, राम अवतार अग्रवाल, गुरबचन सिंह गुलाटी आदि व्यापारियों ने हिस्सा लिया. चिकित्सा शिविर लगाया गया पटना सिटी. आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जल्ला के कोठिया गांव में मंगलवार को आरोग्य मंदिर मालसलामी के तरफ से लगाया गया. इसमें जोड़ के दर्द के साथ अन्य रोगों का इलाज कर दवा दी गयी. चिकित्सक मनोज कुमार ने जांच- पड़ताल की. शिविर में बाल किशुन सिंह, रवि कुमार, विशाल प्रसाद, बृजनंदन मेहता, भरत प्रसाद, केबी यादव आदि उपस्थित थे. सड़कों पर फैली कीचड़युक्त गंदगीपटना सिटी. मंगलवार की दोपहर से मौसम के मिजाज अचानक बदल जाने व रिमझिम फुहार से एक तरफ ठिठुरन बढ़ गयी है, तो दूसरी तरफ बारिश से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयीं. सड़क के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ व सुदर्शन पथा में सड़कों पर कीचड़युक्त गंदगी, तो कहीं जलजमाव की स्थिति बन गयी. दूसरी ओर, संपर्क पथों व तंग गलियों में सड़कों पर फैली कीचड़युक्त गंदगी के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. इधर, किराना मंडी मारुफगंज में भी स्थिति नारकीय हो गयी. इसी प्रकार गुरु गोविंद सिंह पथ में चौकशिकारपुर नाला पर, दुंदी बाजार, जंगली प्रसाद लेन, नयी गली के अलावा नेहरू टोला, कैमाशिकोह, मोगलपुरा,दुरुखी गली, दादर मंडी गुलजारबाग पथ, लोदी कटरा, नून का चौराहा, हमाम व आगा हुसैन के चौराहा के साथ करीब एक दर्जन गलियों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी थीं. इधर, मारुफगंज किराना मंडी में रिमझिम बारिश से मंडी की स्थिति भी नारकीय हो गयी. मंडी के देवी स्थान रोड, पत्तल बाजार, खुदरा पट्टी, हल्दी पट्टी, दलहट्टा व यादव चौक समेत अन्य ऐसे स्थान हैं, जहां पर लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें