17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितेश के लिए ह्यक्या कूल हैं हम-3ह्ण की स्पेशल स्क्रीनिंग

रितेश के लिए ‘क्या कूल हैं हम-3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग‘क्या कूल हैं हम-3’ 22 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. सूत्रों की मानें तो ‘क्या कूल हैं हम’ के मेकर्स रितेश देशमुख के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की योजना बना रहे हैं. आपको बता दें कि ‘क्या कूल हैं हम’ के […]

रितेश के लिए ‘क्या कूल हैं हम-3’ की स्पेशल स्क्रीनिंग‘क्या कूल हैं हम-3’ 22 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. सूत्रों की मानें तो ‘क्या कूल हैं हम’ के मेकर्स रितेश देशमुख के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने की योजना बना रहे हैं. आपको बता दें कि ‘क्या कूल हैं हम’ के पहले के दोनों पार्ट में रितेश ने शानदार भूमिका निभाई थी.‘ क्या कूल हैं हम’ फ्रेंजाइजी के लिए रितेश लकी चार्म रहे हैं. वो रितेश को हमेशा से ही अपने साथ रखे हुए हैं. फिल्म की तीसरे कड़ी में रितेश के रोल को जबरदस्ती नहीं डाला गया है. स्क्रिप्ट जैसी बनी, उसके हिसाब से फिल्म फ्लोर पर आयी. मेकर्स चाहते तो डाल सकते थे, पर उनकी और रितेश की बांडिंग बहुत ज्यादा स्ट्रांग हैं. फिल्म में न होने को लेकर रितेश और मेकर्स भी संतुष्ट हैं. ऑन स्क्रीन तो नहीं, लेकिन बिहाइंड द स्क्रीन रितेश के पास ‘क्या कूल हैं हम’ के तीसरे डोज की जिम्मेदारी है. सिनेमाघरों में आने से पहले रितेश के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग यानी रितेश की टीम के लिए वैल्यू और सीनसियरिटी को बताता है. टीम के सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार क्या कूल हैं हम के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान टीम ने रितेश देशमुख को काफी मिस किया, लेकिन जैसे ही उनको पता चला कि बिहाइंड द सीन में रितेश हैं, तो सभी की बांछे खिल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें