14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर फंसा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन

स्थायी समिति की बैठक . एजेंिसयों के चुनाव के लिए फिर से निकाला जायेगा टेंडर पटना : पटनावासियों को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा मिलने में अभी और देरी होगी. सोमवार को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में इस काम के लिए एजेंसियों के चुनाव हेतु फिर से टेंडर निकालने को […]

स्थायी समिति की बैठक . एजेंिसयों के चुनाव के लिए फिर से निकाला जायेगा टेंडर
पटना : पटनावासियों को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सुविधा मिलने में अभी और देरी होगी. सोमवार को नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में इस काम के लिए एजेंसियों के चुनाव हेतु फिर से टेंडर निकालने को स्वीकृति दी गयी.
जिन एजेंसियों ने इसके लिए टेंडर भरा था उन्हें तकनीकी रूप से विफल घोषित कर दिया गया था. मुद्दा रखे जाने पर मेयर अफजल इमाम ने कहा कि उन एजेंसियों पर फिर से विचार कर काम आवंटित किया जा सकता है. इस पर नगर आयुक्त जय सिंह ने कहा कि विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने टेंडर को तकनीकी रूप से असफल घोषित कर दिया है और उस पर फिर से विचार नहीं किया जा सकता है. मेयर ने पूछा, फिर क्या किया जा सकता है. आयुक्त ने कहा कि पांच जनवरी को जिस तरह प्री-बिड बैठक हुई थी, उसी
रह एक और प्री-बिड मीटिंग हो और टेंडर निकाल कर एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इसे मंजूरी मिल गयी.
150 वाहन खरीदेगा बुडको
बैठक में सफाई को लेकर आठ तरह के उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव रखा गया. इसे लेकर बुडको प्रशासन ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया. इसमें ट्रैक्टर के बदले छोटे वाहन बुडको के माध्यम से खरीदवाने का निर्णय लिया गया. शेष सात उपकरणों की खरीद निगम प्रशासन अपने स्तर से करेगा. मेयर ने बताया कि बुडको प्रशसन ने बताया कि तीन माह के भीतर वाहनों की आपूर्ति शुरू कर देंगे. इससे बुडको 150 छोटे वाहनों की आपूर्ति करेगा.
समय पर पास हो नक्शा
स्थायी समिति की बैठक में नक्शा पारित करने की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट पेश हुई. इसमें अब तक 101 आवेदन मिले हैं, जिसमें सिर्फ छह नक्शे ही पारित हुए और तीन आवेदन रद्द किये गये हैं. मेयर के पूछे जाने पर नगर आयुक्त ने बताया कि ये नक्शे पांच से छह माह से पेंडिंग हैं. मेयर ने कहा कि सरकार का निर्देश है कि 60 दिनों के भीतर कार्रवाई होनी है.
जारी रहेगी रात्रि सफाई
बैठक में रात्रि सफाई व्यवस्था को जारी रखने का फैसला हुआ. साथ ही राजधानी की सड़कों के नामाकरण की अधिसूचना भी जारी करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें