10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा चतुर्थग्रही योग, कई राशियों पर होगी विशेष कृपा

नक्षत्र में सूर्य, बुध, शुक्र व राहु एक साथ रहेंगे पटना : अगस्त, 2016 में चतुर्थग्रही योग बनेगा. नक्षत्र में सूर्य, बुध, शुक्र व राहु एक साथ रहेंगे और यह चतुर्थ योग का सृजन करेंगे. इसका असर अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा. मेष, सिंह, कन्या व मिथुन राशि पर इस सृजक का विशेष कृपा रहेगी. […]

नक्षत्र में सूर्य, बुध, शुक्र व राहु एक साथ रहेंगे
पटना : अगस्त, 2016 में चतुर्थग्रही योग बनेगा. नक्षत्र में सूर्य, बुध, शुक्र व राहु एक साथ रहेंगे और यह चतुर्थ योग का सृजन करेंगे. इसका असर अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा. मेष, सिंह, कन्या व मिथुन राशि पर इस सृजक का विशेष कृपा रहेगी. इससे इनके सभी उलझे काम सुलझ जायेंगे. हालांकि, चौथे ग्रह राहु के विच्छेदात्मक होने की वजह से इसका आंशिक प्रभाव दिख सकता है.
इससे बचने के लिए बाकी राशियों को भगवान शंकर की पूजा शुरू कर देना चाहिए, जिसका शुभ मुहूर्त महाशिवरात्री से शुरू हो जायेगा.
मकर, कुंभ, धनु और मीन राशि वाले करें ग्रह दोष के उपाय : चतुर्थयोग से मकर, कुंभ, धनु व मीन जैसी राशियों के जातक के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है. इससे उनके घर परिवार में अशांति रहेगी. पिता व पत्नी की चिंता बनी रहेगी और बनते काम बिगड़ने की संभावना बनी रहेगी. ऐसे में वह ग्रह दोष के लिए पूजा-अर्चना करें.
भगवान शंकर की करें पूजा
जिन जातकों की राशि में थोड़ी परेशानी है, उनके लिए भगवान शंकर की पूजा करना अनिवार्य है. इसको लेकर वह मार्च के महाशिव रात्री से ही भगवान शंकर की पूजा करें. इसके साथ दान करें.
ये बोले
चतुर्थग्रही योग बनेगा, जहां नक्षत्र में सूर्य, बुध, शुक्र व राहु एक साथ रहेंगे और यह चतुर्थ योग का सृजन करेंगे. मेष, सिंह, कन्या व मिथुन राशि पर इस सृजक का विशेष कृपा रहेगी. माना जाये, तो इन राशियों की मौज रहेगी.
पं. श्रीपति त्रिपाठी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें