पटना: पटना सदर ब्लॉक में जाली आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र व आवासीय प्रमाणपत्र बना कर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों कल्लू (कबाड़ा गली) व संतू (कुच्ची, चौक) को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से काफी संख्या में जाली प्रमाणपत्र बरामद किये गये हैं. यह गिरोह पटना सदर ब्लॉक में सक्रिय रहता था और विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आनेवाले लोगों को महज पांच से दस मिनट के अंदर ही जाली प्रमाण पत्र थमा देते थे. इसके एवज में एक प्रमाण पत्र का दो सौ से तीन सौ रुपये लेते थे.
युवती की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
जक्कनपुर के मीठापुर निवासी संगीता कुमारी गुरुवार को पटना सदर ब्लॉक में आवासीय व आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंची थी. उसे देखते ही एक युवक उसके पास पहुंचा और प्रमाणपत्र मिनटों में बनवा देने का दावा कर तीन सौ रुपये ले लिया. वह कुछ ही देर में प्रमाण पत्र लेकर पहुंचा और उन्हें दे दिया.
इतने कम समय में प्रमाणपत्र मिलने के बाद संगीता भी चौंक गयी और उसने जब कार्यालय से इस संबंध में सत्यापन किया, तो प्रमाणपत्र जाली निकला. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी गांधी मैदान पुलिस को दे दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया.