17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेताओं ने लालू प्रसाद को दी बधाई

राजद नेताओं ने लालू प्रसाद को दी बधाईराज्य सरकार की प्रसंशालालू प्रसाद ने कहा भारत दर्शन करअ लोग राजद के राष्ट्रीय परिषद के खुला अधिवेशन में लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित होने के साथ ही पार्टी नेताओं ने बधाई दी. एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में देश के 21 राज्यों के प्रतिनिधियों ने […]

राजद नेताओं ने लालू प्रसाद को दी बधाईराज्य सरकार की प्रसंशालालू प्रसाद ने कहा भारत दर्शन करअ लोग राजद के राष्ट्रीय परिषद के खुला अधिवेशन में लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित होने के साथ ही पार्टी नेताओं ने बधाई दी. एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में देश के 21 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी भाषा में लालू प्रसाद को बधाई दी. इस दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि लोग सब भारत दर्श करअ. राजद नेताओं ने अपनी भाषण में जहां राजद सुप्रीमो काे बधाई दे रहे थे तो तेजस्वी और तेज्र प्रताप के काम काज और राज्य सरकार की प्रसंशा भी कर रहे थे. सिर्फ हमलोगों पर लगता है परिवारवाद का आरोप: तेजस्वीउपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमें गर्व है कि हम लालू-राबड़ी के पुत्र हैं. विरोधी हमलोगों पर परिवारवाद का तो आरेप लगा रहे हैं, पर नीतीश मिश्रा और कीर्ति झा आजाद पर क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले एफिडिविट कर सभी नेता के पुत्र राजनीति छोड़ दे तो हम भी राजनीति छोड़ देंगे. श्री यादव ने कहा तो पांच साल पार्टी में काम करने के बाद चुनाव लड़े और पहली बार में ही चुनाव जत गये. सत्त हमें भोग लगाने के लिए नहीं मिला है. यह जनता की सेवा करने के लिए मिला है. उन्होंने कहा कि जंगल राज का आरोप लगाया जा रहा है. यह तब कहा जाता जब हमलोग किसी अपराधी को संरक्षण देते? नेताआें से पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए उनहोनें कहा कि पार्टी छोड़ने वालों के लिए संविधान में ऐसी व्यवस्था हो कि उसे पार्टी में फिर वापसी न हो. लालू प्रसाद को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा राज्य बिहार आधुनिक बिहार बने. पार्टी के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की उनकी ही जिम्मेवारी है. जातिगत जनगणना के रिपोर्ट के लिए आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि देश में महंगाई रूक नहीं रही है. छह माह से राम विलास पासवान कमर कस रहे हैं. उनका कमर इतना ढीला हो गया है कि कसा ही नहीं रहा है. केंद्र सरकार होटल पाटलिपुत्रा को बेचने की फिर तैयारी शुरू की है. इसका विराेध होना चाहिए. नरेंद्र मोदी पर पेरिस और पाकिस्तान घुमने का अारोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल के 1.75 करोड़ मधेशी आंदोलन कर रहा है इसकी उनको कोई चिंता नहीं है. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य में सरकार की निगरानी करने, फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूद करने कर चुनौती अब भी है. ऐसी परिस्थित में मौन साधने की जरूरत नहीं है. आज भी विरोधी झूठा प्रचार कर हमला कर रही है. वे आप पर हमला इसलिए कर रहे हैं कि आप से वे डरते हैं. बधाई देने वालों में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, अली अशरफ फातमी, प्रेम चंद्र गुप्ता, तसलीमुद्दीन, भागलुपर के रजीया खातुन, दिल्ली के कमर आलम, पूर्व सांसद डा एजाज अली ओडिसा के प्रदेश अध्यक्ष हरिश महापात्रा, आंध्रप्रदेश के बेनू गेापाल, मंगनी लाल मंडल, केरल के गौरीशंकर, महाराष्ट्र के खान पठान खान, असम के अली अहमद, मणिपुर के प्रो के के सिंह, पटना हाइ कोर्ट के वकील एहतेशाम अली खान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें