Advertisement
पुलिस बन चेकिंग के नाम पर व्यवसायी से ले उड़े पौने दो लाख के गहने
पटना : जालसाजों ने पुलिस बन कर चेकिंग के नाम पर वैशाली के सर्राफा व्यवसायी टुनटुन सिंह से पौने दो लाख रुपये के गहने से भरा थैला ले लिया और वे चकमा देकर फरार हो गये. यह घटना पीरबहोर थाने के बाकरगंज इलाके में शनिवार की शाम में हुई. सूचना मिलते ही काफी लोग वहां […]
पटना : जालसाजों ने पुलिस बन कर चेकिंग के नाम पर वैशाली के सर्राफा व्यवसायी टुनटुन सिंह से पौने दो लाख रुपये के गहने से भरा थैला ले लिया और वे चकमा देकर फरार हो गये. यह घटना पीरबहोर थाने के बाकरगंज इलाके में शनिवार की शाम में हुई. सूचना मिलते ही काफी लोग वहां जुट गये.
इस संबंध में टुनटुन सिंह ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज के आधार पर जालसाजों की तलाश में जुटी है. बताया जाता है कि टुनटुन सिंह वैशाली के महुआ का निवासी है और उनकी पातेपुर में श्रीकृष्ष्ण ज्वेलर्स नाम से दुकान है.
शनिवार को वह बाकरगंज में एक दुकान से गहने खरीद कर बाहर निकल रहा था. उनके मित्र जीतेंद्र भी साथ में थे. इसी बीच दो-तीन की संख्या में युवक पहुंचे और अपने आप को पुलिस बता कर दोनों की चेकिंग करने लगे. वे लोग हड़बड़ा गये. इसी बीच उन लोगों ने गहने का थैला ले लिया और उन्हें बातों में उलझा दिया और फिर फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement