23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल संजय सिंगापुर में बने ह्यहिंदी समृद्ध व्यक्तत्विह्ण

भारतीय मूल संजय सिंगापुर में बने ‘हिंदी समृद्ध व्यक्तित्व’पटना. सिंगापुर में हिंदी भाषा को पहचान दिलाने व हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम कर रही संस्था ‘सिंगापुर लैंग्वेज आर्गनाइजेशन’ ने 9 जनवरी को प्रथम हिंदी प्रेरणा पुरस्कार का आयोजन किया. हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता के तहत बच्चों, युवाओं और 16 वर्ष से अधिक […]

भारतीय मूल संजय सिंगापुर में बने ‘हिंदी समृद्ध व्यक्तित्व’पटना. सिंगापुर में हिंदी भाषा को पहचान दिलाने व हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काम कर रही संस्था ‘सिंगापुर लैंग्वेज आर्गनाइजेशन’ ने 9 जनवरी को प्रथम हिंदी प्रेरणा पुरस्कार का आयोजन किया. हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता के तहत बच्चों, युवाओं और 16 वर्ष से अधिक के लोगों के बीच कविता, कहानी और व्याख्यान का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार के दरभंगा जिले के संजय कुमार जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में जनरल मैनेजर हैं, ओपन वर्ग की तीनों विधाओं, कविता, कहानी और व्याख्यान में प्रथम आये और उन्हें ‘हिंदी समृद्ध व्यक्तित्व’ के खिताब से मुख्य अतिथि सिंगापुर में भारत की उच्चायुक्त विजय ठाकुर सिंह ने नवाजा. संजय ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और इस क्षेत्र में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहरायी. इस आयोजन में भारतीय मूल के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की व लोगों ने उन्हें मंत्र-मुग्ध होकर सुना. राष्ट्रीय लाइब्रेरी में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगापुर में भारत की उच्चायुक्त विजय ठाकुर सिंह ने आयोजकों और प्रतियोगियों की सराहना की और उन्हें इस क्षेत्र में कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. बीबीसी हिंदी के मोहन लाल शर्मा और मनोरंजन जगत से जुड़े आदित्य पलानी ने हिंदी की दिशा और दशा पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लिया. सिंगापुर लैंग्वेज आर्गनाइजेशन की संस्थापक सदस्य ममता मंडल ने हिंदी का महत्व और समृद्धि पर प्रकाश डाला और लोगों से हिंदी भाषा के विस्तार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य और सिंगापुर में हिन्दी के लिए एक राष्ट्रव्यापी मंच का निर्माण करना है जो भारतीय समुदाय में सकारात्मक संबंध स्थापित कर सकें. कार्यक्रम का संचालन महक अंकुर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें