नृत्य नाटिका से दिया संदेशपावर ग्रिड का वार्षिक क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव संपन्नलाइफ रिपोर्टर.पटना पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र- एक द्वारा अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव शुक्रवार को रेडिशन ब्लू में मनाया गया. इसमें विभिन्न उपकेंद्रों की ओर से नृत्य नाटिका की बेहतरीन पेशकश की गयी. कलाकारों ने सबका मन मोह लिया. नृत्य नाटिका के माध्यम से संदेश दिये. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्वी क्षेत्र-एक के कार्यपालक निदेशक देवेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता़ आगे बढ़ने के लिए परिवार का सहयोग भी सराहनीय है़ पावर ग्रिड में होने वाले उपलब्धियाें से भी उन्होंने रूबरू कराया़ महाप्रबंधक यूपी सिन्हा ने कहा कि वार्षिक सांस्कृतिक में हस्त कला के एक से बढ़ एक हुनर सामने आये़ इस तरह के आयोजन से एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है़लगायी गयी प्रदर्शनीकार्यक्रम में पावर ग्रिड के कर्मचारी और परिवार के सदस्य शामिल हुए. इससे पहले सदस्यों द्वारा बनाये गये हस्त शिल्प सामान की प्रदर्शनी लगायी गयी. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर पावरग्रिड के रांची महाप्रबंधक, परियाेजना महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी के अआवा महिलाएं व बच्चे शामिल हुए. इस दौरान सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया़
BREAKING NEWS
नृत्य नाटिका से दिया संदेश
नृत्य नाटिका से दिया संदेशपावर ग्रिड का वार्षिक क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव संपन्नलाइफ रिपोर्टर.पटना पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड पूर्वी क्षेत्र- एक द्वारा अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव शुक्रवार को रेडिशन ब्लू में मनाया गया. इसमें विभिन्न उपकेंद्रों की ओर से नृत्य नाटिका की बेहतरीन पेशकश की गयी. कलाकारों ने सबका मन मोह लिया. नृत्य नाटिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement