14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र से आया पैसा, जल्द मिलेगा वेतन

सर्वशिक्षा अभियान में आये 771 करोड़ पटना : केंद्र सरकार की ओर से सर्व शिक्षा अभियान मद में 771 करोड़ रुपये की राशि आ गयी है. अब राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को इसी महीने के अंत में वेतन मिल जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से सरकार अब नियोजित शिक्षकों के वेतन के भुगतान […]

सर्वशिक्षा अभियान में आये 771 करोड़
पटना : केंद्र सरकार की ओर से सर्व शिक्षा अभियान मद में 771 करोड़ रुपये की राशि आ गयी है. अब राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को इसी महीने के अंत में वेतन मिल जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से सरकार अब नियोजित शिक्षकों के वेतन के भुगतान के लिए जल्द से जल्द राशि जारी करेगी.
राज्य के 3.50 लाख नियोजित शिक्षकों को अक्तूबर 2015 से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. सर्वशिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार ने 771 करोड़ रुपये दिये हैं. इससे पहले बिहार सरकार ने राज्य कैबिनेट से 478 करोड़ रुपये की मंजूरी पिछले दिनों ही दे दी थी.
सर्व शिक्षा अभियान में राशि आने के बाद जहां उससे प्रारंभिक स्कूलों (क्लास एक से आठ) के 2.50 लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो सकेगा. इसके अलावा राज्य सरकार की मद से अन्य 66 हजार प्रारंभिक शिक्षकों, 22 हजार हाइ स्कूल के शिक्षकों और 11 प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो सकेगा. सर्व शिक्षा अभियान में राशि नहीं होने की वजह से सरकार राज्य के मद से दिये जानेवाले वेतन का भी भुगतान नहीं कर रही थी. नियोजित शिक्षकों को एक जुलाई 2015 से वेतनमान मिलने के बाद जुलाई-सितंबर 2015 तक का ही वेतन मिल सका है. राशि के अभाव में अक्तूबर से दिसंबर महीने तक के वेतन का भुगतान नहीं किया गया.
इसके लिए शिक्षा विभाग ने केंद्र से राशि की मांग भी की थी. साथ ही मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह भी केंद्र सरकार से सर्व शिक्षा अभियान के लिए राशि की मांग की थी. सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2015-16 में 4892.86 करोड़ का बजट है. इसमें से पहले ही दो किश्तों में 1743.83 करोड़ आ चुके थे. अब तीसरी किश्त में केंद्र सरकार ने 771 करोड़ की राशि दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें