13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात शंकर गोप तीन गुर्गों के साथ पकड़ाया

फोर लेन का था आतंक दो पिस्टल, चार कारतूस व दो स्काॅर्पियो बरामद फतुहा : पटना के एसएसपी के आदेश पर चलाये जा रहे आॅपरेशन विश्वास के तहत पटना पुलिस को एक और कामयाबी मिली. लूट, अपहरण व डकैती समेत कई कांडों के आरोपित शंकर गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना मिली […]

फोर लेन का था आतंक
दो पिस्टल, चार कारतूस व दो स्काॅर्पियो बरामद
फतुहा : पटना के एसएसपी के आदेश पर चलाये जा रहे आॅपरेशन विश्वास के तहत पटना पुलिस को एक और कामयाबी मिली. लूट, अपहरण व डकैती समेत कई कांडों के आरोपित शंकर गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गुप्त सूचना मिली कि शंकर गोप अपने अन्य साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पटना–बख्तियारपुर फोन लेन पर योजना बना रहा है.
इसी समय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ललन मोहन प्रसाद के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार व थानाध्यक्ष फतुहा राजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी और उक्त स्थल की घेराबंदी कर शंकर यादव को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने फतुहा फोर लेन के सोनारु मोड़ से उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में शंकर गोप (पिता स्व. रामजनम सिंह, आलमपुर, दीदारगंज), आजाद कुमार (पिता दीनानाथ प्रसाद ,सोनाकोठी ,फतुहा), राजकुमार दास (पिता अजीत दास, ग्राम जयवर, थाना गौरीचक) और राजीव कुमार (पिता चंद्रिका राय ,मौजीपुर, फतुहा) शामिल हैं.
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ दीदारगंज थाने में कांड संख्या 222/15, अथमलगोला थाना में कांड संख्या 01/16, 10/16, फतुहा थाना में कांड संख्या 1/16 और मसौढ़ी थाने में कांड संख्या 50/14, 483/15 और 12/16 मामला दर्ज है. इन लोगों पर दाल लदे ट्रक की चोरी, शराब चोरी, शीतलपेय लदे ट्रक चोरी, छड़ लदे ट्रक की चोरी, स्काॅर्पियो लूट एवं ट्रक लूट जैसी घटनाओं काे अंजाम देने का आरोप है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, चार मोबाइल और दो स्काॅर्पियो बरामद हुआ है. बताया जाता है कि महीनों से यह लोग अथमलगोला, बख्तियारपुर, फतुहा, दीदारगंज व मसौढ़ी सहित दर्जनों थानों की नींद हराम कर रखी थी.
इधर, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि िगरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी िमली है, िगरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें