13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी जिलों में जीविका मॉडल का होगा विस्तार

कोसी बेसिन विकास परियोजना पर भी इसी महीने होगा करार पंचायत सरकार भवन निर्माण और बसावटों तक सड़क निर्माण में मदद करेगा वर्ल्ड बैंक पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भारत में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर अोनो रूल से जीविका मॉडल को बिहार के अन्य जिलों में भी विस्तार करने की मांग […]

कोसी बेसिन विकास परियोजना पर भी इसी महीने होगा करार
पंचायत सरकार भवन निर्माण और बसावटों तक सड़क निर्माण में मदद करेगा वर्ल्ड बैंक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भारत में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर अोनो रूल से जीविका मॉडल को बिहार के अन्य जिलों में भी विस्तार करने की मांग की. जीविका की चल रही परियोजना की समय सीमा इसी साल 2016 में ही खत्म हो रही है. वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर ने इस पर सहयोग करने का आश्वासन दिया.
वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर अोनो रूल शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. 7, सर्कुलर रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री के साथ उनकी करीब एक घंटे तक मुलाकात चली. बैठक में वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर ओनो रूल ने बताया कि कोसी बेसिन विकास परियोजना एकरारनामा पर इसी महीने मुहर लगेगी. साथ ही शिक्षा में गुणवत्ता सुधारने के लिए स्वीकृत परियोजना की राशि भी जल्द से जल्द दी जायेगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार की ओर से अपने संसाधनों से बन रहे पंचायत भवन की जानकारी दी. उन्होंने हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन हो, इसके लिए वर्ल्ड बैंक से सहायता का अनुरोध किया.
साथ ही जिलों में 250 की आबादी के बसावट तक सड़क के निर्माण में भी सहायता की भी मांग की गयी. भारत में विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ओनो रूल ने इन प्रस्तावों को उचित बताया और इसमें सहयोग का आश्वासन दिया. इस बैठक में राज्य के युवाओं की संख्या व आवश्यकता को देखते हुए नर्सिंग कॉलेज, एएनएम स्कूल, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने पर भी सहमति बनी. राज्य के युवाओं के संवाद कौशल व बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान देने के मुख्यमंत्री के संकल्प को ओनो रूल ने सराहा और राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
बैठख में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, विश्व बैंक की प्रतिनिधि शबनम सिन्हा और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें