21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक निर्वाणोत्सव पर जैनियों ने निकाली रथयात्रा जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत -कमलदह सिद्ध क्षेत्र स्थित मंदिर में भगवान की आरती, पूजा -अर्चना व निर्वाण लड्डू चढ़ाया प्रतिनिधि, पटना सिटी अडिग शील व्रतधारी संत महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी पर गुरुवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर काली […]

पटना सिटी की खबरें एक निर्वाणोत्सव पर जैनियों ने निकाली रथयात्रा जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत -कमलदह सिद्ध क्षेत्र स्थित मंदिर में भगवान की आरती, पूजा -अर्चना व निर्वाण लड्डू चढ़ाया प्रतिनिधि, पटना सिटी अडिग शील व्रतधारी संत महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी पर गुरुवार को श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर काली बीबी का कटरा झाऊगंज से रथयात्रा निकाली गयी. श्री महामुनि सुदर्शन निर्वाणोत्सव समिति की ओर से निकाली गयी रथयात्रा में फूलों से सजे रथ पर सुदर्शन स्वामी की प्रतिमा विराजमान थी. इसमें शामिल श्रद्धालु नर-नारी श्लोकों के बैनर व शांति पताका लेकर भजन- कीर्तन करते हुए चल रहे थे. रथयात्रा अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग चौक, मच्छहरट्टा, गुरहट्टा, गुदरी बाजार व पश्चिम दरवाजा होते हुए सुदर्शन पथ के मुख्य मार्ग से कमलदह सिद्ध क्षेत्र गुलजारबाग गयी. रथयात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. रथयात्रा में कमलदह सिद्ध क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन मंदिर में भगवान की आरती, पूजा -अर्चना और कलशाभिषेक के बाद निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया. मौके पर दिगंबर जैन मंदिर , गुलजारबाग में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. साथ ही 1008 दीपों की महामंगल आरती की गयी. इसके बाद जैन समाज के धर्मानुरागियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रथयात्रा में संरक्षक महेंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष शांति लाल सेठी, अजीत जैन, महामंत्री अशोक काशलीवाल, सहायक मंत्री प्रदीप छाबड़ा, प्रचार मंत्री वीरेंद्र कुमार जैन,कोषाध्यक्ष प्रदीप बड़जात्या, संजय पहाड़िया, पवन काशलीवाल, सुरेंद्र गंगवाल, इशान जैन आदि शामिल थे. मकर संक्रांति आज पटना सिटी. सूर्य के दिशा, मौसम व हवा के साथ मानवीय विचारों के परिवर्तन का पर्व मकर संक्रांति शुक्रवार को मनायी जायेगी. त्योहार को लेकर गुरुवार को बाजारों में दिन भर खरीदारी का सिलसिला बना रहा. बाजारों में जुटी भीड़ के बीच तिलकुट व तिल निर्मित सामग्री के साथ चूड़ा व सब्जी की खरीदारी का सिलसिला चलता रहा. खरीदारों की भीड़ मीना बाजार, गुलजारबाग हाट, चौक, तरकारी बाजार झाऊगंज, चौकशिकारपुर नाला पर, खाजेकलां, त्रिपोलिया, गुड़ की मंडी आदि जगहों पर जुटी थी. इधर, त्योहार को लेकर गंगा घाटों पर भी भीड़ जुटेगी. बेटियों को पढ़ाएं व आत्मनिर्भर बनाएं पटना सिटी. महिला प्रगति प्रशिक्षण केंद्र में चल रही पंद्रह दिनों की कार्यशाला में गुरुवार को लोहड़ी का त्योहार मनाया गया. इसमें बेटी को पढ़ाने व आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का संचालन सचिव रेणु कुमारी ने किया. मौके पर संरक्षक प्रमोद गुप्ता, शिशिर कुमार, अध्यक्ष इंदू वर्मा, शकुंतला वर्मा, विनय रंजन, भारती सिन्हा, प्रियंका, अमिता, रजनी, तरन्नुम, अनिता, प्रिया आदि उपस्थित थे. गरीबों में बंटा कंबल पटना सिटी. सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते गुरहट्टा स्थित होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने गरीबों में कंबल बांटे. कार्यक्रम में डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉ शाह अद्वैत कृष्णा, इप्टा अध्यक्ष समी अहमद व राजेश बल्लभ ने गरीबों को कंबल ओढ़ाया. अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने की. मौके पर प्राचार्य आरके बिहारी, शैक्षणिक निदेशक प्रो रिजवान वाहिद, उपप्राचार्या प्रवीणा शुक्ला, संजय कुमार अलबेला, चुन्नू चंद्रवंशी, शशि भूषण, सुप्रिया सिन्हा, अनुष्का, शांति मरांडी, आसफा परवीन, शुभम सुमन, मो आजम, रणजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें