रद्द की गयी कई ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने फिर किया बहालसंवाददाता, पटना रेल यात्रियों के लिए सुकून भरी खबर है. रेलवे ने आठ जनवरी से 29 फरवरी तक के लिए रद्द किये गये कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. 15 जनवरी एवं इसके बाद से पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली 77 जोड़ी ट्रेनों में 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया है. साथ ही 14 जोड़ी ट्रेनों को आंशिक रूप से पुनर्बहाल किया गया है. पूमरे के सीपीआरओ एके रजक ने कहा कि पूर्व मध्य रेल से खुलने व गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी रूप से परिचालन रद्द तथा एक जोड़ी ट्रेन का आंशिक समापन एवं 77 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की थी. पूरी तरह से बहाल की गयी ट्रेनों की सूची : 12023/24 हावड़ा–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस12309 राजेन्द्रनगर टर्मिनल–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस12310 नयी दिल्ली–राजेन्द्रनगर टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस12423 डिब्रूगढ़–नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस12424 नयी दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस12367 भागलपुर–आनंद बिहार विक्रमशिला एक्सप्रेस12368 आनंदबिहार–भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस12391 राजगीर–नयी दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस12392 नयी दिल्ली–राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस12553 बरौनी–नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस12554 नयी दिल्ली–बरौनी वैशाली एक्सप्रेस12557 मुजफ्फरपुर–आनंदबिहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस12558 आनंदबिहार टर्मिनल–मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेसआंशिक रूप से पुनर्बहाल की गयी ट्रेनें : आंशिक रूप से पुनर्बहाल की गयी ट्रेनों में 12141/42 एलटीटी –पाटलिपुत्र एक्सप्रेस क्रमश: शनिवार व सोमवार को चलेगी. वहीं 12295/96 बेंगलुरू–पाटलिपुत्र संघमित्र एक्सप्रेस क्रमश: शुक्रवार व रविवार, 12393/12394 राजेन्द्रनगर–नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्स्प्रेस क्रमश: रविवार व सोमवार, 13005/13006 हावड़ा–अमृतसर मेल क्रमश: गुरूवार व शनिवार, 14055/14056 डिबूगढ़–दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल क्रमश: रविवार व गुरूवार15483/15484 अलीपुरद्वार जंक्शन–दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस क्रमश: शनिवार व सोमवार को पुनर्बहाल कर दी गयी है. पहले इस दिन ट्रेन को रद्द कर दिया गया था.
BREAKING NEWS
रद्द की गयी कई ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने फिर किया बहाल
रद्द की गयी कई ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने फिर किया बहालसंवाददाता, पटना रेल यात्रियों के लिए सुकून भरी खबर है. रेलवे ने आठ जनवरी से 29 फरवरी तक के लिए रद्द किये गये कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. 15 जनवरी एवं इसके बाद से पूर्व मध्य रेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement