सुझाव व आलोचना के लिए सुशील मोदी को साधुवाद : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी को बिहार में बढ़े टैक्स के लिए सुझाव और आलोचना के लिए साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी कभी आपने अपने केंद्र सरकार के रवैये को लेकर कभी सुझाव दिये हैं क्या? अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल पानी के भाव में मिल रहा है यानी कच्चे तेल की कीमत मिनरल वाटर के बोतल जितनी हो हो गयी है, लेकिन आपने कभी इसकी चिंता नहीं की. लगातार केंद्र सरकार ने रेल के भाड़े में बढ़ोतरी की, लेकिन कभी केंद्र सरकार को कुछ लिखा तक नहीं. मनरेगा से लेकर इंदिरा आवास में लगातार बिहार की अनदेखी हो रही है, लेकिन सुशील मोदी ने कभी इसपर एक शब्द नहीं बोला है. आज जब बिहार सरकार आर्थिक रूप से सुदृढ हो रही है, तो आलोचना कर रहे हैं, जबकि इस वैट से बिहार की गरीब जनता बिल्कुल प्रभावित नहीं हो रही है. यह लग्जरी टैक्स है. ये उन लोगों को देना है, जो ऐशो आराम पर पैसे खर्च कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार फेल नज़र आती है. अरहर दाल थाली से ग़ायब है. अभी तक सरकार ने दाल को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. सरसों तेल की कीमत रोज आसमान छू रही है. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम 32.34 डॉलर बैरल के आस-पास है, फिर भी केंद्र सरकार चवन्नी-अठन्नी घटाकर लोगों को लॉलीपॉप थमा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के कीमतों में 80 फीसदी तक की कमी होनी चाहिए थी, वो नहीं हुई है. किसानों के लिए डीजल के दाम में भारी कमी होनी चाहिए, वो भी नहीं हुई है. जिस तरह से कच्चे तेल की कीमत गिरी है उसके मुताबिक 50 फीसदी माल भाड़ा और यात्री भाड़े में कमी होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार के दोहरेपन रवैया से आम जनता बेहाल है. क्या केंद्र सरकार का दायित्व ये नहीं बनता था कि आम जनता के हित में रेल माल भाड़ा और यात्री भाड़े में कमी करें, ताकि जनता राहत की सांस ले.
BREAKING NEWS
सुझाव व आलोचना के लिए सुशील मोदी को साधुवाद : संजय सिंह
सुझाव व आलोचना के लिए सुशील मोदी को साधुवाद : संजय सिंहसंवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी को बिहार में बढ़े टैक्स के लिए सुझाव और आलोचना के लिए साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी कभी आपने अपने केंद्र सरकार के रवैये को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement