फुलवारीशरीफ : थाने के अंडा गांव निवासी विक्रमादित्य पंडित का नौ महीने से लापता मेकैनिक पुत्र सुभाष पंडित का अब तक सुराग नहीं लगा है . पति की तलाश में मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर आला अधिकारियों से गुहार लगा कर पत्नी अनिता देवी निराश हो गयी हैं.
एसएसपी कार्यालय से सुभाष पंडित की गुमशुदगी का इश्तेहार भी बेकार ही गया. पत्नी अनीता देवी ने बताया कि पहले पति को गायब किया अब देवर को भी गायब करने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. मामले के नामजद नौ आरोपितों में से चार को कोर्ट से जमानत मिल गयी है. जमानत पाये आरोपित अब परिवार को जान से मारने की धमकी देते फिर रहे हैं.
मामले के आइओ सुभाष की पत्नी पर ही उसे गायब करने की बात कहते हैं. अनीता को आशंका है कि उनेक पट्टीदार इंद्रदेव पंडित, नंदकिशोर पंडित , कवि कुमार , छोटू कुमार , अजीत कुमार, विक्की कुमार, मिथिलेश पंडित, अखिलेश पंडित व राम जन्म पंडित ने साजिश के तहत जमीन विवाद में पति सुभाष पंडित का अपहरण कर हत्या के बाद शव को गायब कर दिया है. सुभाष पंडित 19 अप्रैल , 2015 को सुबह घर से गैराज के लिए निकला, लेकिन अब तक नहीं लौटा.
काफी जद्दोजहद के बाद फुलवारीशरीफ थाना में सुभाष पंडित के गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया. तब से अब तक पत्नी थाना से लेकर अधिकारियों का चक्कर लगा रही है. मामले के आइओ चंद्रशेखर प्रसाद कहते हैं कि सुभाष की पत्नी अनीता देवी ने ही अपने पति को गायब कर कहीं छिपा दिया है. पत्नी कहती है कि पुलिस आरोपितों से मिलकर मामले को ठंडे बसते में डाल दिया है.