बीडीओ ने शिक्षकों से पूछा, आज किसकी जयंती है प्रधान शिक्षक बोले, सुभाष चंद्र बोस कीबाकी के सात शिक्षकों को भी नहीं पता था कि आज स्वामी विवेकानंद की है जयंती बच्चों ने कहा, स्कूल में नहीं होती पढ़ाई, बीडीओ बोले डीएम को करेंगे रिपोर्ट गायब मिलीं एक शिक्षिका, गप में मस्त थे गुरुजी प्रधान शिक्षक समेत सभी गुरुजी का वेतन होगा बंदसंवाददाता, खगड़ियाएक बार फिर सदर बीडीओ रवि रंजन कुमार के निरीक्षण के दौरान सरकारी स्कूलों की कुव्यवस्था की पोल खुली है. मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उमेशनगर ताड़तर में पहुंचे बीडीओ ने प्रधान शिक्षक समेत सभी शिक्षकों को गप लड़ाते हुए पाया. बच्चे तो थे, लेकिन उनकी कक्षा लेने के बजाय गुरुजी गप में मशगूल थे. एक शिक्षिका गायब मिलीं. मौके पर कई बच्चों ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. इसके बाद बीडीओ ने सभी शिक्षकों का जम कर क्लास लगाया. बीडीओ श्री रंजन ने कहा कि प्रधान शिक्षक समेत सभी शिक्षकों का वेतन बंद किया जायेगा. इस पूरे निरीक्षण की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की शिक्षा-दीक्षा की भी पोल उस वक्त खुल गयी, जब बीडीओ रवि रंजन कुमार ने प्रधान शिक्षक समेत सभी शिक्षकों से पूछा कि आज किस महापुरुष की जयंती है और इसे किस रूप में मनाया जाता है? इस पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक का जवाब था कि आज सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इतना ही नहीं, प्रधान शिक्षक के अलावा अन्य शिक्षकों को भी यह पता नहीं था. इसके बाद बीडीओ ने सभी शिक्षकों को बताया कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है और इसे युवा दिवस के रूप में मनाते हैं. अपनी पोल खुलती देख गुरुजी का सिर शर्म से झुका हुआ था.
BREAKING NEWS
बीडीओ ने शक्षिकों से पूछा, आज किसकी जयंती है
बीडीओ ने शिक्षकों से पूछा, आज किसकी जयंती है प्रधान शिक्षक बोले, सुभाष चंद्र बोस कीबाकी के सात शिक्षकों को भी नहीं पता था कि आज स्वामी विवेकानंद की है जयंती बच्चों ने कहा, स्कूल में नहीं होती पढ़ाई, बीडीओ बोले डीएम को करेंगे रिपोर्ट गायब मिलीं एक शिक्षिका, गप में मस्त थे गुरुजी प्रधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement