9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक प्रकाशोत्सव पर आज रखा जायेगा अखंड पाठप्रतिनिधि, पटना सिटी खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वीं जयंती समारोह पर बुधवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ होगा़ पाठ का समापन 15 जनवरी […]

पटना सिटी की खबरें एक प्रकाशोत्सव पर आज रखा जायेगा अखंड पाठप्रतिनिधि, पटना सिटी खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 349 वीं जयंती समारोह पर बुधवार को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में 48 घंटे के गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ होगा़ पाठ का समापन 15 जनवरी को होगा. इसी दिन नगर कीर्तन भी निकलेगा, जबकि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ 14 जनवरी को रखा जायेगा़ इसी दिन से तीन दिवसीय जयंती समारोह की शुरुआत होगी. तख्त साहिब में रखे गये अखंड पाठ का समापन मुख्य समारोह के दिन 16 जनवरी को होगा, जबकि 15 जनवरी को बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड पाठ रखा जायेगा, जिसका समापन 17 जनवरी को होगा. इसी दिन जन्मोत्सव का आयोजन होगा. प्रभातफेरी में भजन- कीर्तन प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी मंगलवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से तड़के शबद कीर्तन करते हुए निकली. प्रभातफेरी अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग चौक, मच्छरहट्टा व मौरी गली के रास्ते मंगल तालाब होते हुए दीरा पर हरमंदिर गली के रास्ते वापस आयी. प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, सरदार प्रेम सिंह, तेजिंदर सिंह बग्गा, रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ दूसरे प्रदेशों से आयी सिख संगत भी शामिल थी. बुधवार को निकलनेवाली प्रभातफेरी हरमंदिर गली काली स्थान,गंगा बाबू की ठेकी व हाजीगंज होते हुए लंगूर गली के रास्ते वापस तख्त साहिब आयेगी. दस दिनों तक चलनेवाली प्रभातफेरी का समापन गुरुवार को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा. प्रकाश उत्सव के प्रमुख कार्यक्रम 13 जनवरी : गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में पाठ. 14 जनवरी : तख्त साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ. बच्चों में गुरुवाणी मुकाबला व रात्रि में कवि दरबार. 15 जनवरी : गायघाट गुरुद्वारा में सजेगा विशेष दीवान, इसके बाद नगर कीर्तन निकलेगा. तख्त साहिब में कीर्तन दरबार व बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड पाठ .16 जनवरी : तख्त साहिब में प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह़ 17 जनवरी : बाल लीला गुरुद्वारा में जन्मोत्सव का आयोजन. महामुनि के निर्वाणोत्सव पर रथयात्रा कल पटना सिटी. अडिग शील व्रतधारी महामुनि श्री सुदर्शन स्वामी के निर्वाणोत्सव पौष सूदी पंचमी पर 14 जनवरी को रथयात्रा निकाली जायेगी. इसकी जानकारी मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में महामुनि सुदर्शन निर्वाणोत्सव समिति के महामंत्री अशोक काशलीबाल ने दी. उन्होंने बताया कि रथयात्रा श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर काली बीबी का कटरा झाऊगंज से निकल कर कमलदह सिद्ध क्षेत्र, गुलजारबाग जायेगी. संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष शांति लाल सेठी, संरक्षक महेंद्र कुमार जैन, प्रचार मंत्री वीरेंद्र कुमार जैन, संयुक्त मंत्री प्रदीप बड़जात्या, अजीत जैन सरावगी, संजय पहाड़िया, एमपी जैन व इशान जैन उपस्थित थे.गुलजारबाग में ट्रेनों का हो ठहराव महामुनि सुदर्शन निर्वाणोत्सव समिति के अधिकारियों ने कहा कि पटना ही एक ऐसी राजधानी है जहां किसी जैन संत को परम पद प्राप्त हुआ है. ऐसे में उनकी निर्वाण स्थली के सटे गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर सिद्धक्षेत्र जानेवाले मार्ग पर रेलवे की ओर से उपरि सेतु का निर्माण किया जाये. इसके लिए रेल मंत्री को भी पत्र लिखा गया है. पत्र में एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की गयी है ताकि देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इन लोगों ने पर्यटन विभाग से भी कमलदह स्थित जैन श्री सुदर्शन स्वामी की मोक्ष स्थली व चरणपादुका मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग की है.पोलियो जागरूकता अभियान को लेकर बैठक पटना सिटी. पोलियो जागरूकता अभियान के तहत इनकारवाले क्षेत्रों में दवा पिलाने के लिए मंगलवार को बैठक हुई. इसमें पार्षद मनोज कुमार, रीता कुमारी, अब्दुल खालिद, विनय कुमार, परवेज अहमद, पिंटू पासवान, राणा प्रवीण, शबनम खातून, आयशा खातून, मो चुन्नी लाल आदि उपस्थित थे. इन लोगों ने 17 जनवरी को आरंभ हो रहे विशेष अभियान में दवा पिलाने का संकल्प लिया. युवक के साथ मारपीटपटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज में राजीव कुमार ने सामग्री उतारने के दरम्यान रवि कुमार द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है. इसी थाना के जमुनापुर निवासी लक्ष्मण कुमार ने मां, पत्नी व खुद के साथ दीना द्वारा मारपीट करने व धमकी देने की शिकायत की है. मारपीट की घटना में पुलिस छानबीन की बात कह रही है. खाजेकलां से किशोर लापतापटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के खत्री प्रसाद लेन में रहनेवाले मो खुर्शीद का 14 वर्षीय पुत्र मो शमीम रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. परिजनों ने दर्ज कराये गुमशुदगी मामले में पुलिस को बताया कि बीते आठ जनवरी को वह घर से निकला था़ इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें