सुबह से लगी रही पैरेंट्स की भीड़माउंट कार्मेल स्कूल में बिका फॉर्मसुबह नौ बजे से खुला काउंटरलाइफ रिपोर्टर पटनाबच्चों के पढ़ाने से ज्यादा मुश्किल है, उनका एडमिशन कराना. कई कामों को पेंडिंग में रख कर दूर से यहां आये हैं. सुबह जल्दी उठे और आये, तो इतनी भीड़ है. देरी करते तो पता नहीं और कितनी देर लगती. कुछ ऐसी ही बातचीत माउंट कार्मेल स्कूल में सुनने को मिली, जहां प्राइमरी सेक्शन में एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म खरीदने के लाइन में पैरेंट्स लगे हुए थे. यहां मंगलवार को फॉर्म मिल रहा था. पांच सौ रुपये की कीमत वाले इस फॉर्म को जमा करने के लिए बच्ची के साथ अाना होगा. साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा. इस बात का भी ध्यान देना होगा कि एक अप्रैल 2015 तक छात्रा की उम्र साढ़े तीन से चार साल के बीच होनी चाहिए.सुबह से लग गयी भीड़सुबह नौ बजे से लेकर दिन में एक बजे तक मिलने वाले फॉर्म को खरीदने के लिए यह आलम था कि पैरेंट्स मुंह अंधेरे में ही स्कूल के गेट पर आ गये थे. गोला रोड से आये नवनीत कहते हैं, मैं भोर में करीब तीन बजे यहां आ गया था. उस वक्त कुछ पैरेंट्स पहले से मौजूद थे. वहीं राजीव नगर से आये विपिन ने बताया कि वो यहां सुबह साढ़े चार बजे के करीब आये. कदमकुआं से अपने बेेटे के साथ आयी गीता ने बताया कि ये अभी छोटा है. अकेले नहीं रहता इसलिए मजबूरी में इतनी सुबह में इसे भी साथ लाना पड़ा. बने थे अलग काउंटरस्कूल के प्रांगण में फॉर्म की बिक्री के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें लेडीज के लिए एक और जेंट्स के लिए तीन काउंटरों की व्यवस्था थी. सुबह नौ बजे से फॉर्म की बिक्री शुरू होने के साथ ही पैरेंट्स आपस में फॉर्म को जमा करने की तारीख पर माथापच्ची करते नजर आये. सभी फॉर्मों पर उसके जमा करने की तारीख समय के साथ दे दी गयी थी.- बिटिया के एडमिशन के लिए फॉर्म लेना है. यह पहला स्कूल है जहां एडमिशन के लिए कोशिश कर रही हूं.वसुंधरा, हनुमान नगर- रात में दो बजे ही फॉर्म लेने के लिए आया था. सुबह गेट खुलने पर लोगों ने धक्का दे दिया जिससे पैर में चोट लग गयी. अाशुतोष, डाकबंगला चौराहा- यह स्कूल मेरे घर से नजदीक है, इसलिए मेरी प्राथमिकता में यही था. फॉर्म के लिए सुबह छह बजे ही आ गयी थी.डॉक्टर हीना नकवी, बोरिंग रोड- सुबह छह बजे ही आ गया था. इससे पहले सेंट मेरी में गया था. वहां भी भीड़ थी. यहां बीबी को लाइन में लगाया तो फॉर्म मिला.कल्याण जी, कंकड़बाग
BREAKING NEWS
सुबह से लगी रही पैरेंट्स की भीड़
सुबह से लगी रही पैरेंट्स की भीड़माउंट कार्मेल स्कूल में बिका फॉर्मसुबह नौ बजे से खुला काउंटरलाइफ रिपोर्टर पटनाबच्चों के पढ़ाने से ज्यादा मुश्किल है, उनका एडमिशन कराना. कई कामों को पेंडिंग में रख कर दूर से यहां आये हैं. सुबह जल्दी उठे और आये, तो इतनी भीड़ है. देरी करते तो पता नहीं और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement