Advertisement
फर्जी वेबसाइट पर बांटते थे नौकरी
ऑपरेशन विश्वास. सरगना सोनू समेत गैंग के 15 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पटना : रेलवे, सेना, मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर युवाओं से रुपये ऐंठनेवाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह ऑपरेशन विश्वास अभियान में पुलिस की बड़ी सफलता है. इसमें गैंग के सरगना साेनू सिंह समेत 15 लाेग […]
ऑपरेशन विश्वास. सरगना सोनू समेत गैंग के 15 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना : रेलवे, सेना, मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर युवाओं से रुपये ऐंठनेवाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह ऑपरेशन विश्वास अभियान में पुलिस की बड़ी सफलता है. इसमें गैंग के सरगना साेनू सिंह समेत 15 लाेग गिरफ्तार किये गये हैं.
यह गैंग सरकारी नौकरी के लिए होनेवाली पूरी प्रक्रिया का फाॅर्मेट तैयार कर ठगी करते थे. सरगना ने खगौल के आरके पूरम में शिवशक्ति मेरिटाइम एकेडमी के नाम से कार्यालय खोल रखा था. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद ढेर सारे दस्तावेज बरामद किये हैं. इस गैंग ने मुंबई, कोलकाता, यूपी और राजस्थान में अपना नेटवर्क खड़ा किया था.
ऐसे हुई ठगी : दरअसल सोनू अपने को सेना का बड़ा पदाधिकारी बताता था. वह सेना की वर्दी और कैप पहनता था. उसने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी. खास बात यह है कि इस गैंग ने दूसरे राज्यों में नेटवर्क खड़ा किया था और सिर्फ केंद्र सरकार की नौकरी दिलाने का दावा करता था.
इससे फायदा यह था कि दूसरे राज्यों के लड़के यहां पर आते थे. ठगी के शिकार हुए आनंद सावान ने बताया कि वह मुंबई में इनका आॅफिस है. वहां पर छपरा का प्रदीप बैठता है. उसने नौकरी का विज्ञापन प्रकाशित कराया था. जब उससे मिले, तो वह पटना सोनू के पास भेज दिया. यहां पर आवेदन भराया गया, परीक्षा ली गयी और ट्रेनिंग के नाम पर कोलकाता भेजा गया. इस बीच दो लाख रुपये लिये गये. फर्जी ट्रेनिंग करा कर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया गया.
लेकिन, जब ज्वाइन करने पहुंचे तो मामला फर्जी निकला. इसके बाद महाराष्ट्र, असम, राजस्थान से आये करीब 150 लड़कों ने एसएसपी मनु महाराज से मुलाकात की. तभी से इस गैंग की तलाश चल रही थी.
ऐसे पकड़े गये : पुलिस शिकायत के आधार पर ठग गैंग को ट्रेस कर रही थी. इस बीच पता चला कि गैंग सरगना चार लड़कों से पैसा लेने के लिए चिड़ियाघर के पास आनेवाला है. इसी आधार पर घेराबंदी की गयी और सोनू समेत चार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इनकी निशानदेही पर खगौल में छापेमारी कर अन्य को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किये गये.
ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार किये गये लोगों में सरगना सोनू सिंह उर्फ धीरेंद्र (पटना), प्रदीप कुमार (शाहपुर), रितेश कुमार (भोजपुर), विपुल कुमार (छपरा), गोपाल कुमार सिंह (मुंगेर), सूरज कुमार (महपुरराय, मनेर), कृष्ष्णकांत कुमार (खपटा, नालंदा), रामबाबू पाल (बड़ी खगौल), जितेंद्र कुमार (लोको कॉलोनी, खगौल), आनंद कुमार (खगौल), सौरव कुमार (राजाबाजार, मोतिहारी), रवि कुमार (मोतिहारी), सौरभ कुमार झा तृप्ति नगर (दानापुर) शामिल हैं.
हार्डकोर नक्सली कवि जी समेत दो ने किया सरेंडर
आॅपरेशन विश्वास से प्रभावित होकर हार्डकोर नक्सली कवि जी उर्फ केबी लाल उर्फ अमरेश कुमार सिन्हा एसएसपी मनु महाराज के सामने आत्मसर्मपण किया है. उसने पुलिस से लूटी गयी थ्री नॉट थ्री की बंदूक भी सौंपा है. 1989 से सक्रिय कवि ने जहानाबाद जेल ब्रेक कांड कराया था. उसके ऊपर कुल 17 मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने उनके भरण पोषण की अनुशंसा करने की बात कही है. इसके अलावा संजय तिवारी ने भी आत्मसर्मपण किया है. दोनों मसौढ़ी के रहनेवाले हैं. ये जहानाबाद तक सक्रिय रहे हैं.
पालीगंज में लूटी गयी बाइक के साथ अपराधी गिरफ्तार
पालीगंज में खनपुरा रोड से 14 अगस्त, 2015 की रात आठ बजे लूट की गयी थी. तीन अपराधियों ने हथियार दिखा कर उनकी बाइक, मोबाइल फोन और कैश लूट लिये थे. स्केच के आधार पर पालीगंज से इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से लूटी गयी बाइक बरामद की गयी. राजू चौधरी व ओम प्रकाश भी घटना में शामिल थे.
मोबाइल लूटपाट करनेवाले गैंग के दो सदस्य पकड़े गये
कदमकुआं थाना क्षेत्र के साहिल मंजिल लॉज, रमना रोड में छापेमारी कर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से सात मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक बाइक के अलावा चार्जर, बैटरी, मास्टर चाबी आदि बरामद किये गये हैं.
फुलवारी लूटकांड में भी अपराधी पकड़ा गया
फुलवारी में 11 दिसंबर को मंसूर अली से तीन अपराधियों ने मोबाइल, नकद व अन्य सामान लूट लिया था. पुलिस ने लुटेरों का स्केच तैयार कराया था. इसी आधार पर फुलवारी इलाके से इरफान उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया है. लूट के मोबाइल बरामद किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement