Advertisement
नकल रोकेंगे 14 लाख वर्दीधारी
योजना : मैट्रिक और इंटर परीक्षा की बन रही रूपरेखा, चुनाव स्टाइल में होगी सुरक्षा 14 लाख से अधिक पुलिस बल को परीक्षा केंद्रों पर लगाया जायेगा पटना : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त करने की पुख्ता तैयारी की जा रही है. इस बार परीक्षा लोकसभा और विधानसभा चुनाव पद्धति के आधार […]
योजना : मैट्रिक और इंटर परीक्षा की बन रही रूपरेखा, चुनाव स्टाइल में होगी सुरक्षा
14 लाख से अधिक पुलिस बल को परीक्षा केंद्रों पर लगाया जायेगा
पटना : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त करने की पुख्ता तैयारी की जा रही है. इस बार परीक्षा लोकसभा और विधानसभा चुनाव पद्धति के आधार पर ली जायेगी. इसकी रूपरेखा अभी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तैयार करना शुरू कर दिया है. इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में इस बार पुलिस बल की तैनाती होगी.
इंटर की परीक्षा में जहां 6 लाख 690 पुलिस बल को लगाया जायेगा. वहीं मैट्रिक की परीक्षा में 8 लाख 646 पुलिस बल को लगाया जायेगा. इसके लिए तमाम परीक्षा केंद्रों की ग्रेडिंग की जायेगी. ग्रेडिंग के आधार पर केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती होगी. इन तमाम बातों का निर्णय मुख्य सचिव स्तर की बैठक में सोमवार को लिया गया. बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.
चार ग्रेड में बंटेंगे केंद्र
इंटर की परीक्षा के लिए संभावित 1059 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं मैट्रिक के लिए संभावित 1290 परीक्षा केंद्र है. इन तमाम केंद्रों की समिति की आेर से जिलाधिकारी के सहयोग से ग्रेडिंग की जायेगी. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कदाचार को ध्यान में रखकर तमाम परीक्षा केंद्रों की ग्रेडिंग की होगी. तमाम
केंद्राें को चार ग्रेड में बांटा जायेगा. इसी के अाधार पर स्टैटिक पुलिस बल की तैनाती उन केंद्रों पर की जायेगी. पुलिस बल की संख्या जिलाधिकारी के रिपोर्ट के अाधार पर तय की जायेगी.
एक बेंच पर तीन छात्र
इस बार इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में एक बेंच पर तीन से ज्यादा छात्र नहीं बैठ पायेंगे. अध्यक्ष सिंह ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्र जिला और अनुमंडल स्तर पर बनाये जा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक है.
144 धारा व मुख्य द्वार पर लगेंगे सीसी टीवी कैमरे
अध्यक्ष ने बताया कि इस बार तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. सभी केंद्रों की विडियोग्राफी होगी. हर केंद्र पर परीक्षा शुरू
होने के एक घंटा पहले से 144 धारा लागू की जायेगी.
दूर रहेंगे अभिभावक
अभिभावक अगर छात्रों के साथ आयेंगे तो उन्हें भी परीक्षा केंद्र से दूर रहना होगा.आम तौर पर अभिभावक भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार में मदद पहुंचाते हैं.
इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में इस बार 28 लाख के लगभग परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर की परीक्षा में लगभग 14 लाख तो वहीं मैट्रिक में 15 लाख छात्र शामिल होंगे. इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से 5 मार्च तक ली जायेगी. मैट्रिक की परीक्षा 11 मार्च से 18 मार्च तक ली जायेगी.
विशेष क्लास करनेवाले छात्रों को ही मिलेगा एडमिट कार्ड
अनुदान की राशि पर लगेगी रोक
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक और इंटर के उन छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं देगी, जो विशेष क्लास नहीं कर रहे हैं. साथ ही उन स्कूलों और काॅलेजों की अनुदान राशि पर भी रोक लगा दी जायेगी, जहां शिक्षक विशेष क्लास नहीं ले रहे हैं. यह निर्णय बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने पटना के दो स्कूलों के निरीक्षण के बाद सोमवार को लिया. उन्होंने निरीक्षण में पाया कि जीडी पाटलिपुत्र हाइ स्कूल में चार सौ छात्रों की जगह मात्र 40 छात्र क्लास कर रहे हैं. वहीं, मिलर स्कूल में 350 छात्रों की जगह मात्र 25 छात्र क्लास कर रहे हैं. ज्ञात हो कि दो दिन पहले मसौढ़ी क्षेत्र के छह काॅलेज और स्कूलों का भी उन्होंने निरीक्षण किया था.
डीइओ देंगे निर्देश
समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी है. हर जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ प्रिंसिपल की बैठक होगी. बैठक में डीइओ की ओर से प्रिंसिपल को विशेष क्लास कराने का निर्देश दिया जायेगा. इसके लिए हर स्कूल को एक सप्ताह का समय मिलेगा. इसकी जांच डीइओ अपने स्तर से करेंगे. रिपोर्ट के अाधार पर अध्यक्ष निर्णय लेंगे. अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि विशेष क्लास चल रही है या नहीं, इसका निरीक्षण होगा. अध्यक्ष किसी भी जिले के स्कूल और कॉलेजों की जांच कर सकते हैं.
चोरी चली तो रद्द होगा परीक्षा केंद्र
पटना. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार की सूचना मिली तो संबंधित परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र की दोबारा परीक्षा लेनी की नौबत आयी तो काफी दूर परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में कदाचार करने वालों की आदत छुड़ा दी जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरती जायेगी. पूर्व में गलत परीक्षा केंद्र की वजह से ऐसी शिकायत मिली थी. ऐसे स्कूलों में परीक्षा नहीं ली जायेगी.
ये उपाय भी किये जायेंगे
– शहर अंतर्गत फोटो स्टेट केंद्र या दुकान पर नजर रखी जायेगी. विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों के समीप के दुकानों पर निगरानी रखी जायेगी
– कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक उत्तरदायी होंगे
– जिस परीक्षा केंद्र पर कदाचार की सूचना प्राप्त होगी, उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा तत्काल रदद कर दी जायेगी. इसका उत्तरदायी संबंधित पदाधिकारी पर होगी
– जिस परीक्षा केंद्र की परीक्षा कैंसिल होगी, उनकी दोबारा परीक्षा पटना मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर ली जायेगी
– इंटर और मैट्रिक के परीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केंद्रों का भ्रमण करेंगें
– परीक्षा में कदाचार होने पर संबंधित परीक्षार्थी, शिक्षक, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी के विरूद्ध परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के धाराओं के तरहत सख्त कार्रवाई की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement