23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दो घंटे तक अंधेरे में रहेगा आधा पटना

आज दो घंटे तक अंधेरे में रहेगा आधा पटना -सुबह 11 से 1 बजे तक 40 मुहल्लों में कटेगी बिजली संवाददाता, पटना आज सुबह ग्यारह से दिन के एक बजे तक आधा पटना अंधेरे में रहेगा. प्रोजेक्ट वर्क के कारण राजधानी का बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा. पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य पटना के बड़े हिस्से […]

आज दो घंटे तक अंधेरे में रहेगा आधा पटना -सुबह 11 से 1 बजे तक 40 मुहल्लों में कटेगी बिजली संवाददाता, पटना आज सुबह ग्यारह से दिन के एक बजे तक आधा पटना अंधेरे में रहेगा. प्रोजेक्ट वर्क के कारण राजधानी का बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा. पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य पटना के बड़े हिस्से में बिजली कटेगी. 11-1 बजे: पाटलिपुत्र कॉलोनी, पाटलीपुत्र गार्डेन, विवेकानंद पार्क, एजी कॉलोनी, सीडीए कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, शास्त्रीनगर, बेल्ट्रान, शेखपुरा, एलबीएस नगर, पुनाईचक, आरडी टावर, पीडब्लू डी ऑफिस, एसके पुरी, बसावन पार्क, सहदेव महतो मार्ग, गर्दनीबाग, चितकोहरा, पंजाबी कॉलोनी, डमरिया, अनीसाबाद, मित्रमंडल कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, एफसीआई, खालीलपुरा, मिल्लत कॉलोनी, इमलीतर, दल्लुचक, मुस्तफापुर, आशोपुर, बाइपास, भिखाचक, शिवपुरी, बेउर मोड़, साहित्य सम्मेलन, जनक किशोर रोड1-3 बजे: महेश नगर, शिवपुरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें