परीक्षार्थियों से पटा रहा शहरयूपीएससी ने ली एससीआरए और एपीएफसी की परीक्षापटनायूपीएससी ने रविवार को स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज (एससीआरए) परीक्षा व असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) एग्जाम का आयोजन कराया. यूपीएससी द्वारा 170 असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) पदों के लिए 46 केंद्रों पर शांतिपूर्वक एग्जाम संपन्न हुआ. दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में करीब डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया. पिछली बार इस परीक्षा में एक लाख 28 हजार 253 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.800 का होगा सेलेक्शनइस परीक्षा के माध्यम से 800 परीक्षार्थियों का सेलेक्शन अगले चरण के लिए होगा. एग्जाम देकर निकलनेवाले खालिद हुसैन ने कहा कि इसमें विभिन्न विषयों से 100 अंकों के 120 प्रश्न पूछे गये हैं. वहीं समीर जी ने बताया कि मैथ से 28, इकोनॉमिक्स से 26, कंप्यूटर से 11, अंगरेजी से 10, हिस्ट्री से छह, साइंस से पांच, भारतीय संविधान से नौ, कैरेंट से छह, पर्यावरण से चार के साथ अन्य विषयों से भी प्रश्न पूछे गये. इनमें 15 मिसलेनियस प्रश्न थे. समीर जी ने बताया कि पिछली बार इस परीक्षा में जेनरल का कटऑफ 66, ओबीसी का 64, एससी का 60, एसटी का 58 अंक कटऑफ था. इस बार इससे थोड़ा अधिक कट ऑफ रहने की उम्मीद है. इस बार कंप्यूटर और अंगरेजी के प्रश्न भी जुटे हैं. इसलिए कटऑफ में अंतर आ सकता है. इसके साथ एसएससी द्वारा एमटीएस का भी एग्जाम शहर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुआ.
BREAKING NEWS
परीक्षार्थियों से पटा रहा शहर
परीक्षार्थियों से पटा रहा शहरयूपीएससी ने ली एससीआरए और एपीएफसी की परीक्षापटनायूपीएससी ने रविवार को स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज (एससीआरए) परीक्षा व असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) एग्जाम का आयोजन कराया. यूपीएससी द्वारा 170 असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) पदों के लिए 46 केंद्रों पर शांतिपूर्वक एग्जाम संपन्न हुआ. दो पाली में आयोजित इस परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement