पटना : संघ लोक सेवा आयोग के पाठ्यक्रम में निरंतर हो रहे बदलाव एवं इससे हिंदी भाषा-भाषी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर पड़ते असर के विरोध में सोमवार को सिविल सेवा अभ्यर्थी धरना देंगे.
इसका आयोजन करगिल चौक गोलंबर पर किया गया है. संयोजक डॉ हर्षवर्धन कुमार ने बताया कि धरना का आयोजन यूपीएससी फ्रेश अटेम्प्ट फाइटर ग्रुप के बैनर तले होगा. इसमें सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे.