ट्रेनिंग कॉलेजों के व्याख्याताओं की नियुक्ति में नौ साल तक की छूट नियोजित शिक्षक जो एमएड व पीजी (55 प्रतिशत) हैं तो नौ साल की मिलेगी छूटवैसे अभ्यर्थी जो शिक्षक नहीं, लेकिन एमएड व पीजी (55 प्रतिशत) हैं तो पांच साल की मिलेगी छूटट्रेनिंग कॉलेजों में 1060 पदों पर होनी है व्याख्याताओं की बहाली 1060 मेें आधे पद (530) नियोजित शिक्षकों के लिए हैं आरक्षित संवाददाता, पटना राज्य के 66 डायट, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय और बीएड कॉलेजों में 1060 व्याख्याताओं की नियुक्ति में बहाल नियोजित शिक्षकों की उम्र में नौ साल की छूट दी जायेगी. वहीं, जो अभ्यर्थी नियोजित शिक्षक नहीं हैं, उनकी उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग के शोध व प्रशिक्षण निदेशालय ने बिहार लोक सेवा आयोग को इसकी जानकारी दे दी है. राज्य के शिक्षण संस्थानों में 1060 व्याख्याताओं की नियुक्ति होनी है. इसमें आधे यानी 530 पदों पर वैसे नियोजित शिक्षक जो एमएड के साथ-साथ पीजी (कम-से-कम 55 फीसदी अंक) किये हुए हैं, उनकी बहाली की जायेगी. वहीं, बचे आधे 530 पदों पर वैसे अभ्यर्थी जो नियोजित शिक्षक नहीं हैं, लेकिन एमएड व पीजी किये हुए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. बहाल नियोजित शिक्षकों की उम्र सीमा में नौ साल की छूट और जो अभ्यर्थी नियोजित शिक्षक के रूप में बहाल नहीं हैं उनकी उम्रसीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी. इस आधार पर सामान्य वर्ग में बहाली के लिए 37 साल की उम्र सीमा तय है. इसमें नियोजित शिक्षकों को नौ साल की छूट मिलती है, तो 46 साल के सामान्य वर्ग के नियोजित शिक्षक इसमें आवेदन कर सकते हैं, जबकि सामान्य वर्ग के जो अभ्यर्थी नियोजित शिक्षक नहीं हैं, उनके लिए अधिकतम आयु 42 साल होगी. इसी तरह अन्य कोटि में भी उम्र सीमा का लाभ दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने बीपीएससी को पदों के साथ-साथ उम्र सीमा की सारी जानकारी दे दी है. विभाग ने आयोग से मांग की है कि आयोग जल्द- से-जल्द ट्रेनिंग कॉलेजों के व्याख्याताओं की बहाली के लिए विज्ञापन निकाले, ताकि इस साल सत्र शुरू होने से पहले ट्रेनिंग कॉलेजों को व्याख्याता मिल सके.
BREAKING NEWS
ट्रेनिंग कॉलेजों के व्याख्याताओं की नियुक्ति में नौ साल तक की छूट
ट्रेनिंग कॉलेजों के व्याख्याताओं की नियुक्ति में नौ साल तक की छूट नियोजित शिक्षक जो एमएड व पीजी (55 प्रतिशत) हैं तो नौ साल की मिलेगी छूटवैसे अभ्यर्थी जो शिक्षक नहीं, लेकिन एमएड व पीजी (55 प्रतिशत) हैं तो पांच साल की मिलेगी छूटट्रेनिंग कॉलेजों में 1060 पदों पर होनी है व्याख्याताओं की बहाली 1060 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement