खाली हो चुकी बिंदटोली में चला बुलडोजर -पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हुई बिंदटोली संवाददाता, पटना शनिवार शाम को पूरी तरह खाली हो चुकी बिंदटोली में पक्के दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासनिक टीम ने मकान पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया. बिंदटोली के गंगा किनारे स्थित यह भवन इकलौता दो मंजिले का पक्का घर था. इसे पूरी तरह खाली कर दिया गया था लेकिन गृह मालिक इसे खुद नहीं तोड़ रहे थे. शनिवार शाम को प्रशासन ने इसे हटा दिया. इस तरह अब पूरी बिंदटोली अब जमींदोज हो चुकी है. यहां अब रेलवे काम शुरू करा सकता है. सदर एसडीएम रेयाज अहमद खान ने बताया कि रेलवे अब तुरंत यहां पर काम शुरू करा सकता है ताकि गाइड बांध बन कर जल्द से जल्द तैयार हो सके. इसके बाद दीघा सोनपुर रेलवे सह सड़क पुल शुरू हो सकेगा. पुराने दीघा थाने का भवन भी हुआ ध्वस्त शनिवार को इसके साथ ही एप्रोच रोड के नीचे दीघा थाने के पुराने भवन को भी तोड़ कर हटा दिया गया. पहले यहां पर दीघा थाने के पुलिस कर्मियों के रहने का क्वार्टर हुआ करता था. दीघा पाथ वे के रास्ते में यह भी एक बाधा के तौर पर सामने आ रहा था. अब इसे भी यहां से हटा दिया गया. इस तरह एलिवेटेड रोड के रास्ते में आ रही सभी बाधाएं खत्म हो गयी है. तीन दिन से इस रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक अभियान चलाया जा रहा था.
BREAKING NEWS
खाली हो चुकी बिंदटोली में चला बुलडोजर
खाली हो चुकी बिंदटोली में चला बुलडोजर -पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त हुई बिंदटोली संवाददाता, पटना शनिवार शाम को पूरी तरह खाली हो चुकी बिंदटोली में पक्के दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासनिक टीम ने मकान पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया. बिंदटोली के गंगा किनारे स्थित यह भवन इकलौता दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement