23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूम, झूम बराबर झूम शराबी

झूम, झूम बराबर झूम शराबी कव्वाली व नाटिका में पाटलिपुत्रा को फर्स्ट स्थान लाइफ रिपोर्टर, पटनानव दिप जलाये, नव गीत सुनाये…कि शुभ घड़ी आज आयी है… पूनम मोर व प्रियंका के इस वेलकम गीत ने बिल्कुल ही शुभ घड़ी का हसहास लोगों को दिया दी और लोग झुमने लगे. यह गीत शनिवार को शुभ घड़ी […]

झूम, झूम बराबर झूम शराबी कव्वाली व नाटिका में पाटलिपुत्रा को फर्स्ट स्थान लाइफ रिपोर्टर, पटनानव दिप जलाये, नव गीत सुनाये…कि शुभ घड़ी आज आयी है… पूनम मोर व प्रियंका के इस वेलकम गीत ने बिल्कुल ही शुभ घड़ी का हसहास लोगों को दिया दी और लोग झुमने लगे. यह गीत शनिवार को शुभ घड़ी के लिए ही गायी गयी थी, क्योंकि शनिवार को मौका था इनर व्हील पटना द्वारा 92वां अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील दिवस के आयोजन का. इस खास मौके को खास बनाने के लिए कव्वाली और हास्य नाटक का मंचन हुआ. इसमें इनर व्हील क्लब के विभिन्न चार टीमें ने भाग लिया. यूनिक एंड यूनाइटेड थीम पर कार्यक्रम आयोजित की गयी थी. कार्यक्रम की शुरुआत में ही अम्रपाली ग्रुप ने ‘कसम है यार तेरी, तेरे यारों को मजा आया. ये तेरा जजबाये दिल था, की दिलबर खुद खींचा आया. सभी तपते रहे थे दिल में, सभी जलते रहे थे दिल में… कव्वाली गा कर धमाकेदार प्रस्तुति से महफिल रंगीन कर दी और कव्वाली के साथ नृत्य कर ग्रुप की सभी सदस्यों ने सभी को दिल जीत लिया. वहीं इनर व्हील पाटलीपुत्रा की दूसरी प्रस्तुति ने तो महफिल ही गुलजार कर दी. पुरुष रूप धारण किये पाटलीपुत्रा के सदस्यों ने कव्वाली ‘ना हरम में, ना सुकूं मिलता है बुतखाने में, चैन मिलता है तो साकी तेरे मैखाने में. झूम, झूम, झूम बराबर झूम शराबी में झूमने लगे. गा कर लोगों का मनमोह लिया और कव्वाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल की. इसके साथ तीरसी प्रस्तुति होस्ट इनर व्हील पटना का था जिसने मानो मेरी जान ठंड एक सजा है इनर व्हील क्लब का अपना ही मजा की प्रस्तुति दे कर इनर व्हील क्लब का गुनगान किया. इसके साथ यूनिक एंड यूनाइटेड थीम पर नाटक का भी आयोजन किया. कव्वाली में प्रथम स्थान पाटलिपुत्रा व सेकेंड स्थान पटना नव्या ने हासिल किया. वहीं नाटिका में पाटलिपुत्रा को प्रथम व अम्रपाली को सेकेंड स्थान मिला. कार्यक्रम की शुरूआत आइएसओ संध्या सरकार ने स्वागत भाषण से किया. कव्वाली प्रतियोगिता में जज की भूमिका डॉ पूर्णिमा शेखर व रूपम ने निभाया. इनर व्हील क्लब प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से शोभा सिंह ने जानकारी दी. मौके पर इनर व्हील क्लब की विभा चरण पहाड़ी, संध्या, शोभा, डॉ माला सिंह, विणा मित्तल, अंजु गुप्ता, श्वेता झा, उषा सिंह, सरिता प्रसाद, रिना जैन, श्वेता सिन्हा के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें