नौवीं-दसवीं में भी सेमेस्टर सिस्टम – सीबीएसइ और आइसीएइ बोर्ड ने स्कूलों को भेजा निर्देश, 2017 से होगा लागूसंवाददाता, पटनाअब अगले सेशन से नौवीं और 10वीं क्लास में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जायेगा. इसकी रूपरेखा जल्द ही स्कूलों में बना ली जायेगी. छह महीने के सेमेस्टर सिस्टम में स्टूडेंट्स को साल में दो बार परीक्षा देनी होगी. सिलेबस भी छह महीने का ही होगा. सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की तरफ से जल्द ही इसकी जानकारी स्कूलों को भेजी जायेगी. मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा बनायी जा रही नयी शिक्षा नीति के तहत इसे लागू किया जायेगा. सेमेस्टर सिस्टम के लागू होने के बाद 9वीं और 10वीं के सिलेबस भी चेंज हो जायेगा. – एनसीइआरटी तैयार कर रहा नया सिलेबससेमेस्टर सिस्टम के लागू होेने के बाद छह महीने का सिलेबस तैयार किया जायेगा. इसको लेकर एनसीइआरटी ने भी सिलेबस की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है. सीबीएसइ की मानें तो 2017 से स्कूली शिक्षा में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जायेगा. ज्ञात हो कि अभी कोई भी सिलेबस साल भर के लिए बनाया जाता है, लेकिन सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद सिलेबस बस छह महीने के लिए बनाया जायेगा. – हायर एजुकेशन तक सेमेस्टर 2017 में नौवीं और 10वीं में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद इसे प्लस टू में भी लागू किया जायेगा. इसके बाद स्कूल शिक्षा से लेकर हायर एजुकेशन तक सेमेस्टर सिस्टम से ही एजुकेशन की व्यवस्था हो जायेगी. यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार हायर एजुकेशन में सभी विवि में सेमेस्टर सिस्टम लागू है. ऐसे में स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा लेने में कठिनाई होती है. सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद एक जैसी व्यवस्था हो जायेगी. – नौवीं और 10वीं में है सीसीइ सीबीएसइ स्कूलों में फिलहाल ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है. 2008 में सीबीएसइ ने सीसीइ सिस्टम को अपने यहां लागू किया था. इसी के तहत ग्रेडिंग सिस्टम पर नौवीं और 10वीं बोर्ड के एग्जाम लिये गये थे. इसी दौरान सीबीएइ से बोर्ड परीक्षा को आॅप्शनल बना दिया था. स्कूल बोर्ड की शुरूआत की गयी थी. सीसीइ सिस्टम के तहत भी नौवीं और 10वीं में साल में दो बार परीक्षा ली जाती है. एसए-वन की परीक्षा जहां सितंबर में, वहीं एसए-टू की परीक्षा मार्च में ली जाती है. सेमेस्टर सिस्टम बहुत ही अच्छा होता है. हायर एजुकेशन में पहले से ही सेमेस्टर सिस्टम लागू है. बोर्ड लेवेल पर सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से स्टूडेंट को हायर एजुकेशन में दिक्कतें नहीं होगी. राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ सेमेस्टर सिस्टम से स्टूडेंट को फायदा मिलेगा. छह महीने का सिलेबस होने से स्टूडेंट का पूरा फोकस पढ़ाई पर रहेगा. साल भर का सिलेबस होने से पढ़ाई के प्रति स्टूडेंट अधिक फोकस नहीं कर पाते हैं. एफ हसन, सिटी को-ऑर्डिनेटर, आइसीएसइ
BREAKING NEWS
नौवीं-दसवीं में भी सेमेस्टर सस्टिम
नौवीं-दसवीं में भी सेमेस्टर सिस्टम – सीबीएसइ और आइसीएइ बोर्ड ने स्कूलों को भेजा निर्देश, 2017 से होगा लागूसंवाददाता, पटनाअब अगले सेशन से नौवीं और 10वीं क्लास में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जायेगा. इसकी रूपरेखा जल्द ही स्कूलों में बना ली जायेगी. छह महीने के सेमेस्टर सिस्टम में स्टूडेंट्स को साल में दो बार परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement