Advertisement
पटना डेयरी पहुंचे प्रदूषण व सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी
फुलवारीशरीफ : बुधवार को गैस रिसाव के बाद पटना डेयरी प्रोजेक्ट प्रदूषण बोर्ड के चार अधिकारियों का दल गुरुवार को जांच के लिए पहुंचा़ करीब दो घंटे तक बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने गैस रिसाव के स्थान व घटना के कारणों की जांच की़ इस दौरान उन्होंने पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंधक सहित […]
फुलवारीशरीफ : बुधवार को गैस रिसाव के बाद पटना डेयरी प्रोजेक्ट प्रदूषण बोर्ड के चार अधिकारियों का दल गुरुवार को जांच के लिए पहुंचा़ करीब दो घंटे तक बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने गैस रिसाव के स्थान व घटना के कारणों की जांच की़ इस दौरान उन्होंने पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंधक सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ की. इसके आलावा फैक्टरी इंस्पेक्टर व सेफ्टी टीम ने भी पटना डेयरी प्रोजेक्ट का दौरा कर अमोनिया गैस रिसाव के घटना की जांच- पड़ताल की
वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष (बिहार शाखा ) डॉ सहजानंद ने सिंह ने बताया की चिलिंग प्वाइंट में प्रयुक्त होनेवाली अमोनिया गैस जानलेवा नहीं है
उन्होंने कहा की इस गैस से दम घुटन जैसी शिकायत हो सकती हैचर्म रोग जैसी बीमारियों के लोग शिकार हो सकते हैं.पटना डेयरी प्रोजेक्ट के मैनेजर एसएन ठाकुर ने बताया कि प्रदूषण बोर्ड ने सुधा प्रबंधन को सावधानी बरतने का कई निर्देश दिया है. प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने पटना डेयरी प्रोजेक्ट के रखरखाव और निर्माण को संतोषजनक बताया
क्या है मामला
मालूम हो कि बुधवार की शाम पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमआरएसी चिलिंग प्वाईंट में आयल निकालने के क्रम में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था़ इससे आसपास की कॉलोनियों में रहनेवाली महिलाओं व बच्चों का दम घुटने के साथ ही उलटियां होने लगी थीं. इतना ही नहीं पास के हारूण नगर सेक्टर वन के अधिकतर घरों से लोग निकल कर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement