Advertisement
छिपकली गिरी खिचड़ी खाने से 70 बच्चे बीमार
दानापुर : प्रखंड के दियारे की पतलापुर पंचायत के हवसपुर डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरी खिचड़ी खाने से 70 बच्चों की तबीयत खराब हो गयी. खिचड़ी खाने के बाद बच्चों को उलटी और दस्त होने लगी. यह स्कूल सामुदायिक भवन में संचालित किया जाता है़ बीमार बच्चों को […]
दानापुर : प्रखंड के दियारे की पतलापुर पंचायत के हवसपुर डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को मध्याह्न भोजन में छिपकली गिरी खिचड़ी खाने से 70 बच्चों की तबीयत खराब हो गयी. खिचड़ी खाने के बाद बच्चों को उलटी और दस्त होने लगी. यह स्कूल सामुदायिक भवन में संचालित किया जाता है़
बीमार बच्चों को तत्काल पतलापुर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया़ वहीं, ज्यादा तबीयत खराब रहने पर 68 बीमार बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर में भरती कराया गया. इनमें हवसपुर डेरा निवासी बनी राय के पुत्र सुधीर कुमार व नीतीश कुमार , जयराम राय के पुत्र निराला कुमार व निर्मल कुमार , रामरीत राय के पुत्र निराला कुमार व विजेंद्र राय की पुत्री रोशनी कुमारी शामिल हैं.
सभी बच्चों को नाव से उचित इलाज के लिए यहां लाया गया़ बीमार रोशनी व निराला ने बताया कि खिचड़ी में छिपकली गिरी हुई थी़ इसके बाद भी खिचड़ी बच्चों को खाने के लिए दी गयी. खिचड़ी खाने के बाद उन लोगों को उलटी व दस्त होने लगी़
कई बच्चों की तबीयत जब खराब होने लगी, तो उन्होंने स्कूल के शिक्षक से शिकायत की़ कई बच्चे घर चले गये और अपने अभिभावकों से इसकी शिकायत की़ इसके बाद बीमार बच्चों को इलाज के लिए पतलापुर स्थित निजी अस्पताल में भरती कराया गया़ जहां प्राथमिक उपचार किया गया़
बच्चों को छोड़ कर भागे शिक्षक : रोशनी ने बताया कि स्कूल के शिक्षक भी हमलोग को छोड़ कर भाग गये़ अस्पताल के चिकित्सक डाॅ केके राय ने बताया कि सभी बच्चों की हालत अब ठीक है़
इधर, रात करीब आठ बजे दियारे के हवसपुर डेरा से 22 बीमार बच्चों को नाव से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया़ इनमें हवसपुर डेरा निवासी मंजू कुमारी, सपना कुमारी, पंकज कुमार, अंकित कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, रोशन, पुष्पा कुमारी, निशु, पूनम, प्रिया, पिटूश कुमारी, रेखा कुमारी, खेसारी कुमार, दिलखुश कुमार आदि शामिल हैं. वहीं, देर रात केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे.
क्या कहना है बीइओ का
बीइओ कुमारी निशा ने बताया कि दो शिक्षिकाएं व एक शिक्षक स्कूल में कार्यरत है़ं उन्होंने बताया कि स्कूली की प्रभारी प्राचार्या सुनीला कुमारी छुट्टी पर थी़ जांच कर दोषी पाये जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जायेगी़
उच्चस्तरीय जांच हो : जिला पार्षद
जिला पर्षद सदस्य ओम प्रकाश राय ने बताया कि दियारे के स्कूलों में समुचित ढंग से मध्याह्न भोजन नहीं बनता है और कभी भी बीइओ दियारे में स्कूल का निरीक्षण करने नहीं जाती है़ उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है़
जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि बच्चों ने बताया कि मध्याह्न भोजन उन्हें खाने के लिए जो खिचड़ी दी गयी उसमें छिपकली गिरी हुई थी. जिसे खाने से उनकी तबीयत खराब हो गयी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर शिक्षकों व रसोइया पर कारवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement