14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी ने दी धमकी, जान बचाने के लिए युवक चौथे माले से कूदा

पटना सिटी : बहन से बात करने से रोका, तो नाराज पड़ोसी युवक ने छत से फेंकने व मारपीट करने की धमकी दी. इस धमकी के बाद भयभीत युवक चौथे ने तल्ले से कूद कर अपनी जान बचायी. बुधवार की दोपहर में यह घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग काॅलोनी में घटी है. इधर, […]

पटना सिटी : बहन से बात करने से रोका, तो नाराज पड़ोसी युवक ने छत से फेंकने व मारपीट करने की धमकी दी. इस धमकी के बाद भयभीत युवक चौथे ने तल्ले से कूद कर अपनी जान बचायी. बुधवार की दोपहर में यह घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाउसिंग काॅलोनी में घटी है. इधर, जान बचाने को छत से कूदे युवक को परिवारवालों ने निजी उपचार केंद्र में भरती कराया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार का कहना है कि जख्मी युवक के बयान पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
शाम को हुआ था विवाद
थानाध्यक्ष व परिजनों ने बताया कि बहादुरपुर हाउसिंग काॅलोनी के एमआइजी सेक्टर तीन के फ्लैट संख्या 37 में रहनेवाले अभियंता सुरेश सिंह के पुत्र 18 वर्षीय त्रिलोकी सिंह का विवाद मंगलवार की शाम समीप के ब्लाॅक में रहनेवाले गॉड नामक युवक से हुआ था. त्रिलोकी को कुछ लोगों ने बताया था कि तुम्हारी बहन से गॉड बात करता था. इसी बात पर नाराज मंगलवार की शाम ममेरे भाई के साथ गॉड से पूछा था, जिस पर उसने इनकार करते हुए कहा था कि हम बात नहीं करते हैं, बहन के सामने पूछाओ. इसी में दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी.
जख्मी युवक इंटर का छात्र
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस को दिये बयान में त्रिलोकी ने कहा कि बुधवार की दोपहर गॉड उसके घर के पास आया और बहन से बात कराने को कहा, जिस पर त्रिलोकी ने विरोध करते हुए कहा कि हम तुमसे बात नहीं करायेंगे. कहा-सुनी के बीच गॉड ने कहा कि हम छत से तुमको नीचे फेंक देंगे. इसी धमकी के बाद वह जान बचाने के लिए छत से कूद गया. त्रिलोकी के छत से कूदने की घटना के बाद परिजनों व मुहल्ले के लोग निजी उपचार केंद्र में ले गये. जख्मी युवक इंटर का छात्र है.
थानाध्यक्ष की मानें, तो जख्मी त्रिलोकी के बयान पर गॉड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अभी मामले में जांच -पड़ताल चल रही है. जांच के बाद जिस युवक के िखलाफ शिकायत की जा रही है पुलिस कार्रवाई करेगी. इस घटना को लेकर पीड़ित युवक के परिजन सहमे हुए हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें