पटना: राजेंद्र पुल, मोकामा के बंद होने के कारण वाहनों का दबाव ङोल रहे महात्मा गांधी सेतु को जनवरी में थोड़ी राहत मिल जायेगी. पुल निर्माण निगम पटना पूर्वी क्षेत्र में गंगा नदी पर कच्ची दरगाह से राघोपुर-रूस्तमपुर के बीच पीपा पुल का निर्माण कर देगा. पुल की रि-सेटिंग पर 86.35 लाख रुपये खर्च होंगे. निगम ने पीपा पुल की रि-सेटिंग के लिए टेंडर निकाला है.
कच्ची दरगाह-राघोपुर-रूस्तमपुर पीपा पुल की रि-सेटिंग का काम युद्ध स्तर पर होगा. पूरे पुल की रि-सेटिंग 15 दिन में करने का लक्ष्य है. पुल की रि-सेटिंग करने वाले संवेदक को पुल का संचालन और रखरखाव भी करना होगा. कच्ची दरगाह- राघोपुर-रूस्तमपुर पीपा पुल गंगा का जल स्तर बढ़ने पर हर वर्ष खोल दिया जाता है. पुन: इसे दिसंबर-जनवरी में रि-सेट किया जाता है. पथ निर्माण और पुल निर्माण निगम ने पीपा पुल को दीदारगंज-विदुपुर पुल के निर्माण होने तक पीपा पुल को बनाये रखने का निर्णय लिया है. पीपा पुल के साथ-साथ पुल को संपर्क पथ से भी जोड़ा जायेगा.
पीपा पुल से भारी वाहन तो नहीं, लेकिन हल्के वाहन आसानी से गुजर जाते हैं. ऐसे में हाजीपुर-विदुपुर से पटना आने-जाने वाले वाहन चालक गांधी सेतु की बजाय कच्ची दरगाह-राघोपुर पीपा पुल से ही आना-जाना बेहतर समङोंगे. ऐसे में उन्हें जाम भी नहीं ङोलना पड़ेगा. दिसंबर के अंतिम सप्ताह से पीपा पुल की रि-सेटिंग का काम शुरू होगा.15 दिनों में पुल की रि-सेटिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य है. जून-जुलाई में इसे फिर खोल दिया जायेगा.
पुल को 10 दिनों में खोल दिया जायेगा
एनएच पर ट्रक हुआ खराब, जाम
एनएच- 30 पर गुरुवार की देर रात वाहन के खराब हो जाने वाहनों की रफ्तार टूट गयी थी. बताया जाता है कि लोडेड ट्रक एनएच पर खराब हो गया था. हालांकि , पुलिस ने खराब ट्रक को क्रेन से साइड करा वाहनों का परिचालन सामान्य किया. हालांकि, शुक्रवार सुबह तक एनएच पर दीदारगंज उपरि सेतु से ले कर कच्ची दरगाह के बीच रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी थी. हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद एनएच पर वाहनों का परिचालान सामान्य हो गया था. इधर, अशोक राजपथ में भी पानी टंकी के पास गिट्टी लदे ट्रक के सड़क किनारे खड़ा रहने की वजह से जाम की स्थिति बनी थी. पहले से ही अशोक राजपथ पर खाजेकलां से लेकर चौक और मारुफगंज से ले कर मालसलामी के बीच हर दिन रुक-रुक कर जाम लगता रहता है. अशोक राजपथ पर जाम पश्चिम दरवाजा व पत्थर की मसजिद के पास भी देखने को मिला.