पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर नाला के पास गुरुवार की देर रात बदमाशों ने शराब दुकान के कर्मचारी दर्शन सिंह को गोली मार जख्मी कर दिया. जख्मी कर्मचारी को उपचार के लिए पहले नालंदा मेडिकल कॉलेज फिर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
चौक थाना क्षेत्र के पुआ गली निवासी दर्शन सिंह चौकशिकारपुर नाला पर स्थित शराब की दुकान बंद कर लौट रहा था. इसी दरम्यान पांच बदमाशों ने उसे घेर कर गोली मार दी. उसे गोली सीने में लगी है. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व परिजन उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां से स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि शराब खरीदने के दौरान ने गुलेटन, भोला, मनीष व संतोष समेत अन्य से झगड़ा हुआ था. बताया जाता है कि रात दस बजे के बाद शराब खरीदने पहुंचे लोगों से तय कीमत से अधिक कीमत दर्शन सिंह ने मांगी थी. इसी को ले कर हुए विवाद के बाद यह घटना घटी . डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें बलिया व ऑटोचालक भोला को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि गुलेटन, मनीष महतो व संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हिरासत में लिये गये दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.