बोनस वितरण समारोह
बिहटा : देश की आबादी की 80 प्रतिशत लोग किसान हैं, जो सुदूर देहात मे रहते हैं. इनकी खुशहाली का मुख्य साधन पशुधन और खेती है. किसानों को खुशहाल रखने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की लाभकारी योजनाएं चला रही है, लेकिन सूबे की सरकार किसानों की लाभकारी योजना को धरातल पर उतारने में काफी उदासीन है.
उक्त बातें मंगलवार को बिहटा प्रखंड के गोरिया डेरा में पेयजल व स्वच्छता केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति में किसानों के बीच आयोजित सातवें बोनस वितरण में किसानों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि धान की खरीद नहीं होने से किसान बिचौलिये के हाथों धान बेचने पर विवश हैं.
शौचालय निर्माण अभियान में बिहार मात्र 23 प्रतिशत ही खर्च कर पायी है. सूबे की सरकार की दमानात्मक कार्रवाई से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. इस मौके पर गोरैया डेरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के करीब एक सौ सदस्यों के बीच बोनस का वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष कृष्णनंदन प्रसाद, भाजपा क्रीड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ,बिहटा मंडल अध्यक्ष शैलेश कुमार ,कौशल किशोर सिंह,मंटू पांडेय आदि ने भी संबोधित किया.