7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा

दो युवकों की गयी जान बख्तियारपुर : एनएच 31 पर महमदपुर गांव के समीप हुई भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना सोमवार की शाम सात बजे की है. मृत युवकों की पहचान अथमलगोला थाने के सबनीमा गांव निवासी जयनेंद्र सिंह के पुत्र कंचन कुमार व […]

दो युवकों की गयी जान
बख्तियारपुर : एनएच 31 पर महमदपुर गांव के समीप हुई भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना सोमवार की शाम सात बजे की है. मृत युवकों की पहचान अथमलगोला थाने के सबनीमा गांव निवासी जयनेंद्र सिंह के पुत्र कंचन कुमार व स्व उमाशंकर राय के पुत्र भूषण राय के रुप में हुई.
दोनों मृतकों की उम्र 20 से 25 वर्ष की बतायी जाती है. दोनों पड़ोसी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार कंचन कुमार व भूषण राय बाजार से खरीदारी कर बाइक पर सवार हो गांव की ओर लौट रहे थे.
इस दौरान घर पहुंचने से महज एक किलोमीटर पहले थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के समीप बेलगाम ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और दोनों युवकों को ट्रैक्टर रौंदते हुए निकल भागी. नतीजन दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम : घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर जूट गये. दोनों की पहचान के साथ ही लोग आक्रोशित हो सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करने के साथ ही जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.
मौके पर उपस्थित लोगों ने आक्रोश भरे लहजे में कहा कि बहुत कम उम्र के लड़के ट्रैक्टर व टेंपो की ड्राईवरी कर रहे हैं, जिससे अकारण ही दुर्घटनाग्रस्त हो लोगों को जान गंवानी पड़ती है. फिर भी प्रशासन इन कम उम्र के चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. पुलिस प्रशासन जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक लोग शव के साथ सड़क पर जमे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें